दरभंगा 05 दिसम्बर को आयोजित होगा जॉब कैम्प…

श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार पटना के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा के माध्यम से 05 दिसम्बर.2025 (शुक्रवार) को संयुक्त श्रम भवन (रामनगर आई० टी० आई० के निकट) लहेरियासराय, दरभंगा के कार्यालय परिसर में Adi Chitragupt Finance. Ltd. द्वारा 11:00 बजे पूर्वाहन से 3:00 बजे अपराहन् तक जॉब कैम्प का आयोजन किया जाना है है।
• उक्त जॉब कैम्प में GRAHAK MITRA /SENIOR GRAHAK MITRA के लिए, कुल 50 पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा।
साथ ही जिसमें 12th एवं अन्य डिग्री उत्तीर्ण महिला/पुरुष अभ्यर्थी की बहाली की जाएगी। जिसके लिए अभ्यर्थी की उम्र सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है।
कम्पनी द्वारा अभ्यर्थी को 12,500 से 16,000 रूपये वेतन के अलावे मुफ्त पी० एफ०, ई० एस० आई०, इनसेन्टिव, एवं फ्युल प्रतिमाह दिया जाएगा।
नियोजक द्वारा चयनित अभ्यर्थी को दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर एवं मुजफ्फरपुर में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
नियोजक द्वारा चयनित अभ्यर्थी को दो पहिया वाहन एवं चालक लाईसेन्स होना अनिवार्य है इसलिए आप सभी वांछित अभ्यर्थी को सूचित किया जाता है कि इस जॉब कैम्प में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभउठावे। इस जॉब कैम्प में भाग लेने हेतु अभ्यर्थी के लिए नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है। इकच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS Portal (www.ncs.gov.in) पर जाकर खुद से व इस नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते है। साथ ही साथ वांछित अभ्यर्थी इस जॉब कैम्प में भाग लेने हेतु अपना बायो डाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, रंगीन फोटो-05, आधार कार्ड, पेन कार्ड एवं अन्य प्रमाण पत्र की छाया प्रति साथ अवश्य लाएगें।
• जॉब कैम्प में भाग लेना पूर्णतः निःशुल्क है।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal