*दलसिंहसराय में निगरानी की टीम ने अनुमंडल कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार को 40 हजार रूपये घुस लेते हुए किया गिरफ्तार*

समस्तीपुर। बिहार में हाल में नई सरकार का गठन हुआ है, लेकिन सिस्टम के लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। बिहार सरकार के मंत्री से लेकर अधिकारियों तक ने भ्रष्टाचार और अपराध पर नकेल कसने की मंशा साफ कर रहे हैं, लेकिन सरकारी कर्मचारियों इस बात की जरा भी परवाह नहीं कर हैं। ऐसे में बिहार की नई सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन तो ले रहे हैं, लेकिन सरकारी कर्मचारियों पर इस एक्शन से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। उसी कड़ी में एक मामला समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय से आया है जहाँ घुसखोर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार को कार्यालय से ही लिपिक ललन कुमार के साथ निगरानी विभाग की टीम ने 40 हजार रुपये घुस की राशि के साथ गिरफ्तार किया है।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal