• 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का हुआ शुभारंभ…
• डी.एम की अध्यक्षता में सभागार में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित…

दरभंगा – महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार एवं महिला एवं बाल विकास निगम बिहार के निर्देशानुसार 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के शुभारंभ के अवसर पर आज जिले में जागरूकता एवं जन-सहभागिता के तहत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा भाग लिया तथा मंत्रालय द्वारा प्रसारित लाइव प्रसारण को देखा।
जिलाधिकारी, दरभंगा श्री कौशल कुमार द्वारा बताया गया कि बाल विवाह केवल एक सामाजिक बुराई ही नहीं बल्कि बच्चों के भविष्य, पढ़ाई, स्वास्थ्य और विकास को प्रभावित करने वाला गंभीर अपराध है। बालक-बालिकाएँ स्वयं जागरूक होकर समाज में परिवर्तन ला सकती हैं और बाल विवाह मुक्त भारत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
कार्यक्रम के अंत में सभी पदाधिकारी ने संकल्प लिया कि – वे अपने घर, समुदाय और समाज में किसी भी प्रकार के बाल विवाह को होने नहीं देंगे, जागरूकता फैलाएँगे,और एक सुरक्षित एवं समानता-आधारित समाज के निर्माण में सहयोग करेंगे।
उक्त कार्यक्रम में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आई.सी.डी.एस) चाँदनी सिंह , जिला मिशन समन्वयक , , केंद्र प्रशासक , बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal