• 09 दिसम्बर को संयुक्त श्रम भवन परिसर में लगेगा जॉब कैम्प
दरभंगा श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार पटना के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा के माध्यम से 09 दिसम्बर 2025 (मंगलवार) को आई.टी.आई के निकट संयुक्त श्रम भवन, लहेरियासराय, दरभंगा के कार्यालय परिसर में *Chaitanya India Fin Credit Pvt. Ltd.* द्वारा 11:00 बजे पूर्वाह्न से 3:00 बजे अपराहन् तक जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि उक्त जॉब कैम्प में CRE/SFO के लिए *कुल 50 पदों* पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि नियोजक द्वारा 10th उत्तीर्ण अभ्यर्थी की बहाली की जाएगी, जिसके लिए अभ्यर्थी की उम्र सीमा 18 से 28 वर्ष निर्धारित है।
कम्पनी द्वारा चयनित अभ्यर्थी को 21,474/- रूपये वेतन सहित अन्य मुफ्त आवास इनसेन्टिव, फ्युल खर्च प्रतिमाह दिया जाएगा।
• नियोजक द्वारा चयनित अभ्यर्थी को उत्तर बिहार के सभी जिलों में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
• उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी के पास दो पहिया वाहन एवं चालक लाईसेन्स होना अनिवार्य है।
उन्होंने कहा कि सभी वांछित अभ्यर्थी इस जॉब कैम्प में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ उठावे।
• इस जॉब कैम्प में भाग लेने हेतु अभ्यर्थी के लिए नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है।
इक्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS Portal (www.ncs.gov.in) पर जाकर खुद से व इस नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते है।
साथ ही साथ वांछित अभ्यर्थी इस जॉब कैम्प में भाग लेने हेतु अपना बायो डाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, रंगीन फोटो-05, आधार कार्ड,पेन कार्ड एवं अन्य प्रमाण पत्र की छाया प्रति साथ अवश्य लाएगें। *जॉब कैम्प में भाग लेना पूर्णतः निःशुल्क है।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal