इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय का 33 वा दीक्षांत समारोह  जुबली हॉल . एल एन एम यू कैम्पस , में आयोजित किया गया ।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय
क्षेत्रीय केन्द्र ,दरभंगा

दरभंगा न्यूज़ 24 लाइव रिपोर्ट गुड्डू कुमार ठाकुर

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय का 33वौं दीक्षांत समारोह  जुबली हॉल . एल एन एम यू कैम्पस , में आयोजित किया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ क्षेत्रीय निदेशक डॉ . शम्भू शरण सिंह एवं मानद् अतिथि डॉ . चन्द्रेश्वर प्रसाद सिंह द्वारा समवेत रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया । डॉ . शम्भू शरण सिंह ने मानद् अतिथि का शाल एवं पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया । इस कायक्रम में दीक्षांत भाषण देते हुए मानद अतिथि डॉ . चन्द्रेश्वर प्रसाद सिंह माननीय प्रति कलपति , कामेश्वर सिह दरभगा संस्कृत विश्वविद्यालय ने कहा कि भारत आज एक अच्छी अर्थव्यवस्था के साथ ज्ञान से परिपूर्ण समाज बनने की और अग्रसर है । अतः शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों का दायित्व है कि समुदायों के साथ मिलकर सामंजस्यपूर्ण , सशक्त और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण करें । इंदिरा गाँधी राष्टीय मुक्त विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा को इसे पाने की इच्छा रखने वाले की पंक्ति में खड़े अंतिम विद्यार्थी के घर तक पहुँचाने का काम कर रहा है । उन आँखों को सपने दे रहा है जिसने जीवन की आशा छोड़ दी थी । हाशिए पर पड़े उपेक्षितों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़कर उनमें कौशल का विकास कर उत्पादक एवं ज्ञानवान समाज का निर्माण कर रहा है । आज के दिन डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई दी और कहा कि आप अपने जीवन को हमेशा खुशनुमा बनाए रखें और समाज तथा राष्ट्र के विकास में रचनात्मक योगदान देते रहें । क्षेत्रीय केन्द्र का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए क्षेत्रीय निदेशक डॉ . शम्भु शरण सिंह ने बताया कि 33वें दीक्षांत समारोह में आज यहाँ 9601 छात्र – छात्राओं को डिग्री प्रमाण – पत्र दिया जाना है जबकि इग्न के द्वारा कुल 2 , 31 , 573 छात्र – छात्राओं को उपाधि दी जा रही है । उन्होंने यह भी बतलाया कि क्षेत्रीय केन्द्र , दरभंगा के द्वारा जिला कारागार बेगूसराय , बेतिया और मधुबनी में बंदियों के लिए विशेष अध्ययन केन्द्र की स्थापना की गई है । सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं के लाभ पहुँचाने के उद्येश्य से बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के सहयोग से सदर हॉस्पिटल मधुबनी , समस्तीपुर , मुजफ्फरपुर एवं सब डिविजनल हॉस्पिटल हथुआ , गोपालगंज में सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी हेल्थ के अध्ययन केन्द्रों की स्थापना की गई । क्षेत्रीय केन्द्र के अंतर्गत सुदूरवर्ती गाँव मटिया , नेचुआ जलालपुर , गोपालगंज में एक नियमित अध्ययन केन्द्र की स्थापना की गई । क्षेत्रीय निदेशक ने उपाधिधारकों को विशेष रूप से आग्रह किया कि अपने कर्म क्षेत्रों में काम करते हुए सतत् नए ज्ञान एवं कौशल अर्जित करते रहें , क्योंकि शिक्षा विश्वविद्यालय परिसर तक ही सीमित नहीं होती । इस बार का 33वाँ दीक्षांत समारोह एक मायने में विशिष्ट था कि क्षेत्रीय केन्द्र , सहरसा एवं क्षेत्रीय केन्द्र , भागलपुर के विद्यार्थियों को भी यहीं डिग्री प्रमाण – पत्र प्रदान किया गया । इससे पूर्व इग्नू का 33वों दीक्षांत समारोह इसके मुख्यालय , मैदानगढ़ी , नई दिल्ली में 12 बजे प्रारंभ हुआ । मख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के माननीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री रमेश पोखरियाल ‘ निशंक ‘ ने दीक्षांत भाषण दिया । इग्नु के माननीय कुलपति प्रोफेसर नागेश्वर राव ने विश्वविद्यालय का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं सभी उपाधिधारकों को उपाधि से दीक्षित किया । साथ ही साथ स्वर्णपदक विजेताओं को स्वर्णपदक प्रदान किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन सहायक क्षेत्रीय निदेशक , डॉ . राजीव कुमार के द्वारा किया गया । इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र सहरसा के प्रभारी क्षेत्रीय निदेशक डॉ . मिर्जा नेहाल अहमद बेग ने आगत अतिथियों का स्वागत किया तथा क्षेत्रीय केन्द्र भागलपुर के प्रभारी क्षेत्रीय निदेशिका डॉ . साराह नसरीन ने धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया । इस अवसर पर शहर के अन्य गणमान्यजन , प्रमुख शिक्षाविद् , डॉक्टर प्रभाकर पाठक, डॉक्टर रामबिनोद सिंह, डॉक्टर अजित कुमार वर्मा,डॉक्टर डी एन सिंह ,कई महाविद्यालय के प्रधानाचार्य , इग्नूअध्ययन केन्द्र के समन्वयक , कार्यक्रम प्रभारी , एवं विपुल संख्या में उपाधि धारक गण आदि उपस्थित थे । ( डॉ० शम्भु शरण सिंह ) क्षेत्रीय

Check Also

भच्छी से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए सामाजसेवी कालीचरण यादव ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल 

🔊 Listen to this भच्छी से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए सामाजसेवी कालीचरण यादव ने …