Breaking News

मधुबनी कोरोना वायरस को लेकर केंद्र से आई टीम ने इंडो नेपाल बॉर्डर पर व्यवस्था को लेकर जायजा लिया तथा सदर अस्पताल का निरक्षण किया ।

कोरोना वायरस को लेकर केंद्र से 3 सदस्य टीम ने सदर अस्पताल का किया सर्वेक्षण

टीम ने दिए कई निर्देश

मधुबनी
कोरोना वायरस को लेकर केंद्र से आई टीम ने इंडो नेपाल बॉर्डर पर व्यवस्था को लेकर जायजा लिया तथा सदर अस्पताल का निरक्षण किया ।

दरभंगा न्यूज़ 24 लाइव संवाददाता अजित कुमार सिंह

टीम ने सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया तथा इन्फ्रारेड थर्मामीटर की उपलब्धता भी जांची गयी। जिसमें यह उपलब्ध पाया गया। कोरोना वायरस से बचाव के लिए एन 95 मास्क की उपलब्धता के लेकर भी निरीक्षण किया गया।

टीम जिलाधिकारी एवं सिविल सर्जन से भी मिली

केंद्र से अयी जिसमें डॉ वेद प्रकाश असिस्टेंट प्रोफेसर मेडिसिन एम्स दिल्ली तथा डॉक्टर केतकी शर्मा ए आईआईपीएच कोलकाता से आई थी जो जिलाधिकारी एवं सिविल सर्जन से भी मिली

टीम ने किया फिर सर्वेक्षण

केंद्र साहित्य मधवापुर ब्लॉक के इंडो नेपाल बॉर्डर पर सर्वेक्षण किया जहां मधवापुर के बी डी ओ ,मुखिया, चिकित्सा प्रभारी, कैंप के डॉक्टर तथा एसएसबी के जवान उपस्थित थे टीम ने नेपाल से आने वाले पैसेंजर रॉकी ट्रैकिंग पद्धति के बारे में जाना तथा टीम ने जानकारी लिया कि अब तक कितने ग्राम सभा का आयोजन किया गया है

टीम ने दिया निर्देश
टीम ने बताया ग्राम ग्राम सभा निरंतर करनी है जब तक कोरोना वायरस का मामला शांत नहीं होता है तब तक इसे निरंतर करते रहना है एवं लोगों को जागरूक करना है अगर कोई व्यक्ति नेपाल से आता है और उसमें सर्दी खांसी जुकाम का लक्षण दिखाई दे तो तुरंत उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को देनी है अगर कोई व्यक्ति में यह लक्षण नहीं भी दिखाई देता है तब भी इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को देनी है। टीम के नेहा ने निर्देश दिया अगर आप किसी भी नेपाल से आए व्यक्ति से बात करते हैं तो उनसे 1 से 2 मीटर की दूरी पर रह कर ही बात करें। टीम ने बताया अब तक इसकी ना कोई दवा है ना कोई वैक्सीन है मात्र जागरूकता ही इसका बचाव है।

Check Also

• आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक चलेगा विशेष अभियान  • 70 वर्ष से ऊपर के लोगों का सिर्फ आधार कार्ड से बनेगा आयुष्मान कार्ड 

🔊 Listen to this आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 …