Breaking News

न्यू होराइजन पब्लिक स्कूल, अलफगंज , कादिराबाद, दरभंगा का वार्षिक खेल दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया।

न्यू होराइजन पब्लिक स्कूल, अलफगंज , कादिराबाद, दरभंगा का वार्षिक खेल दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया।

दरभंगा न्यूज़ 24 लाइव रिपोर्ट गुड्डू कुमार ठाकूर

विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिता एवं खेल स्पर्धाएं संपन्न हुई। कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों कों पुरस्कार वितरण भी किया गया। नगर के अलफगंज कादिराबाद स्थित न्यू होराइजन पब्लिक स्कूल के खेल मैदान में मुख्य अतिथि डॉ. अमरेंद्र कुमार मिश्रा, प्राचार्य मिथिला महिला महाविद्यालय दरभंगा, विशेष अतिथि शाकिब करीम एवं तरीकुर रहमान, बी सी सी आई के चयनकर्ता ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर शुभारंभ किया। विद्यालय के निदेशक श्री रेयाज़ अली खान एवं प्रधानाचार्या श्रीमती तलत आरा बेगम ने मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथियों को मिथिला के प्रसिद्ध पाग – चादर एवं प्रतिक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया. अपने सम्बोधन भाषण में डॉ अमरेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि, विद्यालयों में खेल प्रतियोगिताओं का बहुत बड़ा महत्व है। खेल-कूद में भी भविष्य संवारा जा सकता है। छात्राओं ने वंदना और स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की। बी सी सी आई के चयनकर्ता तारिकुर रहमान ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा की अब खेल के क्षेत्र में भी करियर बनाने की दिशा में प्रयास किये जा रहे हैं, जिसका फलाफल भी अत्यंत प्रभावकारी हो रहा है.
इस दौरान प्रेप क्लास के शिवाय राज ने फ्लैट रेस में पहला स्थान प्राप्त किया। खाओ-पियो रेस में राधे श्याम , बॉल कलेक्टिंग रेस में आर्यमन आनंद , स्माइली बॉल बैलेंसिंग में इशरत प्रवीण , हैप्पी फिस्टा में हिमांशु राज एवं आदित्य राज , हर्डल रेस में मेहर अफ़रोज़ , ब्लास्टिंग बैलून में आयुष राज ने पहला स्थान प्राप्त किया। साथ ही कबड्डी में वर्ग 8 ने पहला और वर्ग 9 ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। स्विस बॉल रनिंग रेस में रौशनी परवीन , सॉर्ट पूत में काजल कुमारी झा ने प्रथम, थ्री लेग रनिंग रेस में बालक वर्ग में अभिषेक कुमार झा/ दीपक कुमार एवं बालिका वर्ग में रूचि कुमारी/ नजिय परवीन ने पहला स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम का मंच सञ्चालन सच्चिदानंद कुमार एवं लुकास इंदीवर ने किया.

Check Also

 राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग तथा भू अभिलेख तथा परिमाप निदेशालय बिहार सरकार द्वारा नवनियुक्त सर्वेक्षण कर्मियों की नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित हुआ।

🔊 Listen to this   दरभंगा प्रेक्षागृह में विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण …