Breaking News

ABVP के द्वारा बागमती नदी बचाओ, पर्यावरण बचाओ अभियान को नगर विधायक संजय सरावगी के द्वारा मिली हरी झंडी

ABVP के द्वारा बागमती नदी बचाओ, पर्यावरण बचाओ अभियान को नगर विधायक संजय सरावगी के द्वारा मिली हरी झंडी..

अखिल

रिपोर्ट गुड्डू कुमार ठाकुर

भारतीय विद्यार्थी परिषद् के जिला SFD प्रमुख श्रीकान्त कुमार के द्वारा नगर विधायक श्री संजय सरावगी के आवास पर बागमती बचाओ अभियान चलाने के लेकर एक बैठक किया। जिनमें आज दरभंगा के एक मात्र नदी बागमती जो शहर से होकर गुजरती है ये हमारे पर्यावरण के लिए उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि आम जन लोगो को, लोग आस्था का पर्व छठ से लेकर दुर्गा पूजा,कार्तिक पूर्णिमा ,शादी विवाह में मटकोर आदि पर्व में यहां स्नान करने,पूजा करने आते है। अभी उर्दू बाज़ार नदी घाट पूरी तरह गंदगी का शिकार हो चुकी है ।लोग यहां पूजा पाठ ,स्नान करने आते है तो नाक पर रुमाल डाल कर जाते है इस घाट पर समय समय पर सफाई नहीं होने के कारण कचरा से लेकर मृत जानवर तक के शव को फेका जाता है नदी में इसीलिए इस नदी की धरोहर को जिंदा रखने और बागमती नदी को गंदगी मुक्त करने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी दरभंगा नगर sfd श्रीकान्त कुमार के द्वारा जल्द ही 10 लोगो का टीम गठन किया जाएगा और ये टीम मुहल्ला उर्दू बाज़ार नदी घाट को सबसे पहले बागमती गंदगी मुक्त घाट बनाएगी उसके बाद सभी घाट पर बागमती बचाओ पर्यावरण बचाओ अभियान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् sfd के द्वारा चलाया जाएगा।इस अभियान को लेकर नगर विधायक ने कहा की जल्द ही इस अभियान को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद sfd द्वारा चलाया जाए ताकि हमारी बागमती नदी की धरोहर बनी रहे।इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए उर्दू बाज़ार के स्थाई निवासी मनोज कुमार महतो,नगर sfd कार्यसमिति सदस्य के निशांत कुमार निशु,संजय कुमार,कन्हैया कुमार के मौजूद रहे।सबने इस अभियान को सफल बनाने के लिए अपना अपना योगदान दिया।

Check Also

नौ दिवसीय मां श्याम नामधुन नवाह संकीर्तन महायज्ञ दूसरे दिन जारी 

🔊 Listen to this   नौ दिवसीय मां श्याम नामधुन नवाह संकीर्तन महायज्ञ दूसरे दिन …