Breaking News

दरभंगा। सीएए, एनपीआर, एनआरसी, महंगाई, बेरोजगारी, दलित और आरक्षण पर बढ़ रहे लगातार हमले के खिलाफ

27 फरवरी को गांधी मैदान पटना में नागरिकता बचाओं ‘महारैली’ :- सीपीआई
27 फरवरी को कन्हैया कुमार के नेतृत्व में पटना में जुटेंगे देश की कई हस्तियां
27 फरवरी को पटना में आयोजित महारैली की तैयारी जोड़ो पर
दरभंगा।
सीएए, एनपीआर, एनआरसी, महंगाई, बेरोजगारी, दलित और आरक्षण पर बढ़ रहे लगातार हमले के खिलाफ बिहार

रिपोर्ट गुड्डू कुमार ठाकूर

के अंदर 100 से ऊपर छात्र-नौजवान, महिला, किसान संगठनों के द्वारा बापूधाम भितहरवा से गांधी मैदान पटना तक ‘जन-गण-मन यात्रा’ डॉ कन्हैया कुमार के नेतृत्व में 30 जनवरी को बापू के शहादत दिवस पर निकाला गया है। इस यात्रा का समापन 27 फरवरी को ‘संविधान बचाओ नागरिकता बचाओ महारैली’ के साथ पटना के गांधी मैदान में होगा। डॉ० कन्हैया कुमार के नेतृत्व वाली इस महारैली में 27 फरवरी को देश की कई नामचीन हस्तियां भी शिरकत करेंगे। जिसमें महात्मा गांधी के पर-पौत्र तुषार गांधी, बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर, जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइसी घोष,कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान, चंद्रशेखर आजाद ‘रावण’, योगेंद्र यादव, जिग्नेश मेवानी, पूर्व आईएएस कन्नड़ गोपीनाथन, सदफ जफर, राधिका वेमुला (रोहित वेमुला की मां), फातिमा नसीम (नजीब की मां), अलका लंबा, मेघा पाटकर, स्वाति वेदान, चंद्रा यादव, जामिया मिलिया दिल्ली की छात्र नेत्री, सुशांत सिंह, अनुराग कश्यप, मनीष कुमार (छात्रसंघ अध्यक्ष पटना विश्वविद्यालय), अलीगढ़ विश्वविद्यालय के छात्र संघ के अध्यक्ष, राष्ट्रस्तरीय कलाकार व गायक, महिला संगठनों, विभिन्न मजदूर एवं ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधि तथा बिहार राज्य के राजनीतिक पार्टियों के राज नेतृत्व शामिल होंगे। इस महारैली में पूरे बिहार भर से लाखों लाख की संख्या में लोग तिरंगा लेकर सम्मिलित होंगे। इसी कड़ी में दरभंगा के अंदर भी इस महारैली को लेकर महाजनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। जगह-जगह नुक्कड़ सभा व धरना स्थल पर जाकर सीपीआई के नेताओं ने आम आवाम से इस महारैली में लाखों-लाख की संख्या में शिरकत करने की अपील कर रहे हैं। 26 फरवरी से ही लाखों-लाख की संख्या में दरभंगा की अमनपसंद आवाम पटना जाएंगे। वहीं महारैली में जाने की तैयारी जगह-जगह लोग अपने स्तर से भी कर रहे हैं। दरभंगा से सैकड़ों बस, चार पहिया वाहन जाने का अनुमान है। वहीं ट्रेन से भी लोग 26 फरवरी को ही पटना रवाना हो जाएंगे। उक्त जानकारी आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रधान कार्यालय लालबाग में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता राजीव कुमार चौधरी, विश्वनाथ मिश्र, एआईएसएफ के जिला सचिव शरद कुमार सिंह, छात्र नेता अरशद सिद्दीकी, एआईवाईएफ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू मिश्र आदि ने दी। वही ट्रेन से जाने वाले लोगों का नेतृत्व किसान सभा के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार चौधरी करेंगे। 26 फरवरी को सुबह से ही पटना, बरौनी, हाजीपुर जाने वाली सभी ट्रेनों में लोग जाएंगे। वही 26 फरवरी को रात 8:00 बजे सभी बस और चारपहिया वाहन अलग-अलग स्थानों से पटना के लिए रवाना होंगे। वहीं लोगों को रैली जाने में सुविधा हेतु सीपीआई नेता ने मोबाइल नम्बर 9471639333, 9123137107 जारी किया है।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …