Breaking News

दरभंगा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय छात्र सेना अध्यक्ष प्रशांत राय ने स्नात्तकोत्तर के दुत्तीय सेमेस्टर में प्रायोगिक परीक्षा छूटे हुए छात्र-छात्राओं को लेकर परीक्षा नियंत्रक डॉ सत्यनारायण राय को ज्ञापन सौंपा।

दरभंगा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय छात्र सेना अध्यक्ष प्रशांत राय ने स्नात्तकोत्तर के दुत्तीय सेमेस्टर में प्रायोगिक परीक्षा छूटे हुए छात्र-छात्राओं को लेकर परीक्षा नियंत्रक डॉ सत्यनारायण राय को ज्ञापन सौंपा।
प्रशांत

रिपोर्ट गुड्डु कुमार ठाकूर

राय ने बताया की सी एम महाविद्यालय के करीब सैकड़ों छात्र-छात्राओं का स्नात्तकोत्तर के दुत्तीय सेमेस्टर में यौगिक विज्ञान में प्रायोगिक परीक्षा छूटी हुई है, जिससे काफी छात्रों का भविष्य खतरे में है। उन्होंने बताया कि जिन छात्रों का प्रायोगिक परीक्षा छूटी हुई है उनके लिए एक तिथि जारी कर के सभी छात्रों का प्रायोगिक परीक्षा ले ली जाये।
वहीँ मौके पर उपस्थित छात्र सेना के संस्थापक सदस्य अनुराग सिंह गौतम ने बताया कि सत्र 2018-20 के तृतिय सेमेस्टर का परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित होने वाला है जबकि दुत्तीय सेमेस्टर का प्रायोगिक परीक्षा छूटे हुए सैकड़ों छात्रों का परीक्षा से वंचित है , जल्द से जल्द प्रायोगिक परीक्षा की तिथि जारी कर उन छात्र-छात्राओं को मौका देकर आगामी पढ़ाई करने में मदद करे ।
बेनीपुर प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा कुमार झा ने बताया कि अभी तक पार्ट -1 स्क्रूटिनी का रिजल्ट अभी प्रकाशित नही किया गया है , जिससे काफी छात्रों में आक्रोश का माहौल है।
वही मौके पर उपस्थित सी एम विज्ञान महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष ने कहा कि पार्ट -2 के स्क्रूटिनी का रिजल्ट प्रकाशन में कोई बदलाव ना करने से काफी छात्रों में उग्रता का माहौल दिख रहा है ।
छात्र सेना के विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष अनुज कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय की इस सुस्ती को देखते हुए छात्र सेना जल्द ही विश्वविद्यालय में एक आंदोलन करेगी।
प्रशांत राय
छात्र सेना वि० वि० अध्यक्ष
सह
परिषद् सदस्य(सी ० एम० विज्ञान० महाविद्यालय)

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …