पोलो मैदान में देर रात तक हुई संगीत की अमृत वर्षा
दरभंगा महोत्सव आयोजन समिति द्वारा “भव्य सांस्कृतिक सामागम” का सफल आयोजन किया गया । जिस

कार्यक्रम का उदघाटन दीप प्रज्वलन के साथ आगत अतिथियों ने किया है । अतिथियों में आर के पटवा – प्रो राज किशोर झा – डॉ मृदुल शुक्लता – डॉ उत्सव एवं सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने किया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ माधब राय ने पारम्परिक गीतों के साथ किया । “जय जय भैरवी” गोसाउनिक गीत से श्रोताओं का मन मोहा । आकर्षण का केंद्र पटना से आये सृजन बैंड का कलाकार था। जिसमें मुख्य गायिका श्यामा शैलजा ने आधुनिक गीत-संगीत से उपस्थित संगीतानुरागी को आनंदित किया । तत्पश्चात लोक गायिका जुली झा – रचना झा – अरविंद सिन्ह – बिक्रम बिहारी – अंजना इस्सर समेत दर्जनों गायक गायिकाओं ने अपने कला का प्रदर्शन किया ।। all मोबाइल रिपेयरिंग

संबोधित करते हुए बताया कि अध्यक्ष अभिषेक कुमार झा , इस कार्यक्रम का उद्देश्य दरभंगा के अतीत और वर्तमान के परिपेक्ष्य में है । हमारा दरभंगा गौरवशाली दरभंगा के सपना को साकार करने हेतु युवाओ ने बीड़ा उठाया है । दरभंगा महोत्सव कार्यक्रम के आयोजन का मूल उद्देश्य यह है कि दरभंगा के सम्पन्नता – धरोहर रक्षार्थ – शैक्षणिक क्रियाकलाप – सांस्कृतिक चेतना व सामाजिक भागीदारी पर दरभंगा के नवचेतन युवावर्ग द्वारा आधुनिक संरचनात्मक पृष्ठभूमि पर युवा द्वारा अतीत और वर्तमान पर चिंतन एवं निदान हेतु जनजागरण, हजारों की संख्या में लोग इस कार्यक्रम को देखने के लिए आए हुए थे
मंच संचालन राधे भाई ने किया और अपने काव्यात्मक शैली से दर्शकों को गुदगुदाया
इस कार्यक्रम में विद्या भूषण राय , गोपाल चौधरी , उपाध्यक्ष दिवाकर मिश्रा , सुधांशु झा , अमित मिश्रा अर्जुन, प्रखर झा सचिव अमन सक्सेना, जय प्रकाश झा समेत दर्जनों कार्यकर्ता मुख्य भूमिका में थे
भवदीय
अमन सक्सेना
दरभंगा महोत्स्व सचिव
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal