Breaking News

दरभंगा अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति द्वारा दो जरूरत मंद लड़कियों की शादी में घरेलू जरूरी सामान का सहयोग जीतू गाछी स्थित श्याम बाबा मंदिर परिसर में दिया गया।

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति द्वारा दो जरूरत मंद लड़कियों की शादी में घरेलू जरूरी सामान का सहयोग जीतू गाछी स्थित श्याम बाबा मंदिर परिसर में दिया गया।

संवाददाता अजित कुमार सिंह

11,11 साडी,लहंगा,पंखा,कूकर,घडी,केसरोल सेट,किचेन् का सामान,कम्बल तथा नगद रूपये भी दिये गये।समिति की अध्यक्षा नीलम पंसारी ने कहा कि समिति द्वारा समय-समय पर समाज एवं मानव भलाई के कार्यो में अग्रणी होकर कार्य किया है।सचिव मधु सरावगी ने कहा कि सेवा भगवान की कृपा व किस्मत वालों को नसीब होती है। मदद करने से मन को शांति मिलती है। उपरोक्त अवसर पर श्रीमती स्नेहलता जैन व आशा गुप्ता ने दोनों कन्याओं को आशीर्वचन दिये। जरूरत मंद परिवार ने समिति का आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में किरण बूबना,स्वीटी केडिया,चंचल केडिया,पदमा लुहारूका,सुलोचना केडिया,कविता टीबडेवाल,पिन्की गुप्ता,नीलमजैन,नीलम चौधरी,पूजा केडिया,किरण केडिया आदि ने सहयोग किया।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …