Breaking News

शिव-पार्वती के परिणय उत्सव के चतुर्थी पूजन के साथ मनीगाछी प्रखंड के टटुआर पंचायत अंतर्गत विशौल गांव में अवस्थित अति प्राचीन

शिव-पार्वती के चतुर्थी पूजन के साथ महाशिवरात्रि महोत्सव का समापन
————-
शिव-पार्वती के परिणय उत्सव के चतुर्थी पूजन के साथ मनीगाछी प्रखंड के टटुआर पंचायत अंतर्गत विशौल गांव में अवस्थित अति प्राचीन श्री

संवाददाता अजित कुमार सिंह

श्री 108 बाबा सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर में आयोजित महाशिवरात्रि महोत्सव का समापन हो गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में मिथिला-मैथिली आंदोलन की शीर्षस्थ स्तंभ डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू उपस्थित हुए। उनके साथ विद्यापति सेवा संस्थान के डॉ गणेश कांत झा, बुजुर्ग ग्रामीण योगेंद्र झा, परमानंद झा, विद्यानंद झा, नारायण राय आदि भी मंचस्थ हुए। केदारनाथ कुमर के संचालन में आयोजित समापन समारोह में मिथिला की गौरवशाली परंपरा अनुरूप अतिथियों का स्वागत पाग, चादर व माला से मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व मुखिया प्रो जीव कांत मिश्र ने किया।

इस मौके पर अपने संबोधन में डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने धार्मिक अनुष्ठान के बहाने साहित्यिक एवं सांस्कृतिक विरासत को सहेजने की दिशा में ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जमकर तारीफ की। मंदिर परिसर में हाल के दिनों में निर्माण किए गए पार्वती मंदिर एवं इंद्रकांत झा स्मृति द्वार की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पुरखों की कीर्ति को स्थापित करते हुए ग्रामीणों द्वारा बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर परिसर का किया जा रहा उत्तरोत्तर विकास सराहनीय एवं अनुकरणीय है। मौके पर मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को क्रमशः सतनजीव झा छात्रवृत्ति एवं देव मिश्र छात्रवृत्ति प्रदान किए गये। समापन समारोह में मैथिली मंच के स्वनामधन्य उद्घोषक रामसेवक ठाकुर के संचालन में धरोहर सांस्कृतिक मंच द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम दर्शकों के विशेष आकर्षण में रहा।

Check Also

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर की बैठक 

🔊 Listen to this   जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर …