नामांकन समिति की बैठक कुलपति प्रो सुरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई ।
बैठक में सदस्यों का स्वागत करते हुए अध्यक्ष , छात्र कल्याण प्रो रतन कुमार चौधरी ने पिछली बैठक दिनांक 14 जनवरी 2020 में लिए गए निर्णय को पढ़कर सुनाया जिसे सर्वसम्मति से संपुष्ट किया गया । स्नातक प्रथम खंड में नामांकन की प्रक्रिया पर गंभीरता से विचार किया गया एवं वर्षों से चली आ रही ऑनलाइन प्रक्रिया में सुधार किए जाने का निर्णय लिया गया। छात्र आवेदन के समय अब सात के बदले पांच
महाविद्यालयों में नामांकन हेतु विकल्प देंगे ।आवेदन पत्र भरने के बाद आवेदन पत्र का प्रीरिभ्यू डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकालेंगे एवं उसे भली-भांति पढ़कर यदि त्रूटि हो गया हो तो उसे बदलकर हस्ताक्षर कर अपलोड करेंगे तभी पेमेंट का ऑप्शन प्राप्त होगा ।यह भी निर्णय लिया गया कि प्रथम नामांकन सूची में छात्रों द्वारा मेघा के आधार पर प्रथम विकल्प के रूप में चुने गए महाविद्यालय में नामांकन हेतु नाम अनुशंसित किए जाएंगे उसके बाद क्रमशः द्वितीय, तृतीय एवं अन्य सूचियों में मेधा विकल्प एवं आरक्षण कोटि के आधार पर एक छात्र को एक ही महाविद्यालय में नाम आवंटित किया जाएगा। सदस्यों ने सर्वसम्मति निर्णय लिया कि छात्र आवेदन पत्र भरने में सतर्कता बरतें नाम जन्मतिथि लिंग प्रतिष्ठा अनुषांगिक विषयों आरक्षण कोटा को सही-सही प्रविष्ट करें अन्यथा किसी भी परिस्थिति में बाद में उसमें सुधार नहीं किया जाएगा। दो महाविद्यालयों में कतिपय विषयों में सीटों से अधिक नामांकन लिए छात्रों को छात्र हित में मात्र इस सत्र के लिए अनंतिम (प्रोविजनल) पंजीयन एवं परीक्षा प्रपत्र भरने का मौका दिए जाने का निर्णय लिया गया साथ ही दोनों महाविद्यालयों में नामांकन में भी गड़बड़ी एवं दोषियों को चिन्हित करने हेतु जांच समिति गठन किए जाने का निर्णय भी हुआ ।आरक्षण कोटि भी परिवर्तन के संबंध में निर्णय लिया गया कि छात्रों का जो वास्तविक आरक्षण कोटि है तत्सम्बन्धी प्रमाण पत्र जमा कर महाविद्यालय में कोटि सुधार करा लेंगे। प्रधानाचार्यों को निर्देशित किए जाने का निर्णय लिया गया कि वे ऐसे परिवर्तित आरक्षण कोटे वाले अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र सहित महाविद्यालय में सुधार के बाद विश्वविद्यालय में सुधार हेतु भेजें। यह निर्णय प्रथम खंड 2019- 22 के साथ-साथ द्वितीय खंड 2018 -20 द्वितीय खण्ड के छात्रों के लिए भी प्रभावी होगा। अध्यक्ष छात्र कल्याण के धन्यबाद ज्ञापन के साथ बैठक की कार्यवाही समाप्त की गई।बैठक में प्रतिकुलपति प्रोफ़ेसर जय गोपाल, संकायाध्यक्ष विज्ञान,बाणिज्य, ललित संकाय , विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान, भौतिकी, प्रधानाचार्य एम आर एम कालेज,भी एम कालेज रहिका ए्वं परीक्षा नियंत्रक उपस्थित थे।
्