Breaking News

सी एम कॉलेज के शिक्षकेत्तर कर्मियों की बैठक संपन्न अपनी मांगों की पूर्ति तक रहेंगे संघर्षरत

सी एम कॉलेज के शिक्षकेत्तर कर्मियों की बैठक संपन्न
अपनी मांगों की पूर्ति तक रहेंगे संघर्षरत
सी

संवाददाता अजित कुमार सिंह दरभंगा news 24 live

एम कॉलेज,दरभंगा के शिक्षकेत्तर कर्मियों की एक महत्वपूर्ण बैठक महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में संघ के अध्यक्ष सकलदेव सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संघ के सचिव बिंदेश्वर यादव तथा मिथिला प्रक्षेत्र के संरक्षक शमशाद अली ने कहा कि महासंघ के द्वारा 4 एवं 5 मार्च को सांकेतिक हङताल तथा बिहार विधान मंडल के समक्ष धरना, 25 मार्च को विश्वविद्यालय मुख्यालय पर प्रदर्शन एवं अन्य कार्यक्रमों में महाविद्यालय इकाई अपनी पूरी ताकत से भाग लेगी। सचिव ने बताया कि शिक्षकेत्तर कर्मियों की अवकाश ग्रहण की सीमा 65 वर्ष किए जाने तथा स्थानांतरण पर रोक जब तक सरकार नहीं लगाती है,तब तक संध के कर्मचारी सरकार के निर्णय से विरूद्ध संघर्षरत रहेंगे।
बैठक में विपिन कुमार सिंह, सृष्टि चौधरी,कमलेश कुमार, शशि कुमार,दिनेश कुमार झा, सुरेश पासवान, लीलाकांत झा,अशोक साह, मिथिलेश यादव,अंकित कुमार कामत, शुभंकर कामत,संतोष कुमार, मोहम्मद सुभान आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …