सी एम कॉलेज के शिक्षकेत्तर कर्मियों की बैठक संपन्न
अपनी मांगों की पूर्ति तक रहेंगे संघर्षरत
सी
एम कॉलेज,दरभंगा के शिक्षकेत्तर कर्मियों की एक महत्वपूर्ण बैठक महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में संघ के अध्यक्ष सकलदेव सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संघ के सचिव बिंदेश्वर यादव तथा मिथिला प्रक्षेत्र के संरक्षक शमशाद अली ने कहा कि महासंघ के द्वारा 4 एवं 5 मार्च को सांकेतिक हङताल तथा बिहार विधान मंडल के समक्ष धरना, 25 मार्च को विश्वविद्यालय मुख्यालय पर प्रदर्शन एवं अन्य कार्यक्रमों में महाविद्यालय इकाई अपनी पूरी ताकत से भाग लेगी। सचिव ने बताया कि शिक्षकेत्तर कर्मियों की अवकाश ग्रहण की सीमा 65 वर्ष किए जाने तथा स्थानांतरण पर रोक जब तक सरकार नहीं लगाती है,तब तक संध के कर्मचारी सरकार के निर्णय से विरूद्ध संघर्षरत रहेंगे।
बैठक में विपिन कुमार सिंह, सृष्टि चौधरी,कमलेश कुमार, शशि कुमार,दिनेश कुमार झा, सुरेश पासवान, लीलाकांत झा,अशोक साह, मिथिलेश यादव,अंकित कुमार कामत, शुभंकर कामत,संतोष कुमार, मोहम्मद सुभान आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।