दरभंगा ग्रामीण मंडल कार्यसमिति की बैठक मंडल अध्यक्ष ब्रह्मानन्द यादव की अध्यक्षता में खुटवारा कम्प्लैक्स में सम्पन हुई।
संगठन की वास्तविकि स्थिति के साथ संगठन विस्तार पर चर्चा करते हुए जिला अध्यक्ष जीवछ सहनी ने कहा कि आने वाले विधान सभा चुनाव को देखते हुए कार्यकर्त्ता अपने बूथों को मजबूत करें।इसमें अधिक संख्या में पिछड़ा, अतिपिछड़ा और दलित समाज के युवाओं को संगठन से जोड़ेंं एवं दसों विधान सभा सीट की जीत सुनिश्चित कर उसे फिर से सत्ता में लाना कार्यकर्ताओं का एक मात्र लक्ष्य है .
मंडल प्रभारी अशोक नायक ने कहा की विधान सभा चुनाव मिशन 2020 को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं को गाँव- गाँव जाकर लोगों को बताने पर बल दिया .।आर्थिक ,सामाजिक,स्वास्थ्य, शैक्षणिक,किसान और रोजगार की दिशा में जमीनी स्तर पर कार्य कर कर रहीं हैं।
मंडल अध्यक्ष व्रह्मानन्द यादव ने कहा CAA को लेकर काँग्रेस और वामपंथी दल देश में अल्पसंख्यक समुदाय के बीच भ्रम फैलाकर एवं गुमराह कर भड़का रही है।देश के अन्दर आगजनी ,हत्या,दंगा और अराजगता की स्थिति पैदा कर रहीं है जबकि भाजपा सब का साथ सब का विकास और सब का विश्वास के मंत्र के साथ देश मे काम कर रहीं हैं। वहीं
ज्योति कृष्ण झा,अशोक कुमार अमर उपेन्द्र साह, घनश्याम चौधरी,सागर मिश्रा, कमल प्रसाद साह, शिवनाथ महतो,रवि भाष्कर,डा. नरेन्द्र यादव,रुणा झा,सं