दरभंगा के पुर्व सांसद कीर्ति झा आजाद ने कहा कि देश के भीतर अनेकों ज्वलंत मुद्दे हैं .
इसी मुद्दे से भटकाने को लेकर वर्तमान सरकार लोगों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं . गुरुवार को कंसी गाँव के रेज्ड प्लेटफार्म प्रागंण में पुर्व मुखिया पवन कुमार चौधरी की अध्यक्षता में ग्रामीणों की आयोजित सभा में बोल रहे थे . उन्होंने सीएए एवं एनआरसी पर बोलते कहा कि यह कानून हिंदुस्तान में रहने वाले को कुछ भी नहीं होगा . यह तो सिर्फ ध्यान भटकाने को लेकर चाल है . श्री आजाद ने आम जनता को अपने संबोधन में कहा कि इतनी आसानी से पीछा नहीं छोड़ेंगे भेज दो चाहे जेल में मरते दम तक रहेंगे . वहीं वे हम कभी भी कदम पीछे करते हैं इसलिये कि मिथिलांचल से हमारा काफी दिनों से संबंध रहा है . इस बीच उन्होंने अपने पिता के आदर्श पथ पर चलते रहने की बात कही . उन्होंने अगले माह से पुर्व की तरह दरभंगा में कार्यालय हमेशा खुले रहने की घोषणा की .वे पहले की तरह जनता की आवाज को ऊठाते रहने एवं किसी को जरुरत परे तो सीधे संपर्क करने का भरोसा भी दिलाये . वहीं वे अपने क्रिकेट जीवन की इतिहास सुनाते बताया कि हम देश अनेकों बार देश की आन वान एवं शान का परचम लहराये हैं . वे यहां की मिट्टी से कुटुंब का रिस्ता रहने एवं समाज की आवाज को उठाने का काम करते रहने की प्रतिबद्धता को दुहराये . इससे पुर्व मुखिया ने पाग चादर एवं माला पहनाकर उनका अभिनंदन किये . मौके पर उन्होंने अपने विचार को रखते हुए साथ निभाने को कहा . ग्रामीणों ने आगे साथ रहने का भरोसा दिया . मौके पर अधिवक्ता तुलानंद चौधरी विनोद कुमार सिंह कमलेश चौधरी जियाउद्दीन मनोज चौधरी तवरेज आलम विनोद कुमार शंभू चौघरी पुकार राम जवाहर महतों किशोर महतों सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे . फोटो के साथ . विज्ञापन दाता है .