सदर प्रखंड के शीशो पश्चिमी पंचायत भवन में शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच
44 गर्भवती मां का एएनसी जांच व दी गयी दवा
शीशो पश्चिम स्वास्थ्य उपकेन्द्र को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेटर में किया जायेगा विकसित- विधायक संजय
दरभंगा सदर प्रखंड के शीशो पंचायत भवन मे शिविर लगाकर 44 गर्भवती मां का एएनसी संबंधी संपूर्ण जांच की गयी.
साथ ही महिलाओं को दवा दी गयी. इसके तहत चिकित्सक डॉ इम्खियाउद्दीन कमर ने महिलाओं के बीपी, शुगर, हिमोग्लोबीन व गर्भस्थ शिशु का परिक्षण किया. जांच के दौरान सभी महिलाओं की स्थिति सामान्य पायी गयी. संबंधित महिलाओं का जांच रिर्पोट सामान्य होने की बात बतायी गयी. वहीं सभी महिलाओं का डिटेल वंडर ऐप पर प्रवृष्ट की गयी. भविष्य में उन महिलाओं की चिकित्सयीय संकट होने पर उसे तत्काल सदर पीएचसी में चिकित्सयीय सहायता प्रदान की जायेगी. विदित हो कि वंडर एप के माध्यम से सदर पीएचसी में रेड अर्लट जारी हो जायेगा. उसके बाद संबंधित चिकित्सक व कर्मी सचेत हो जायेंगे. महिला मरीज के वहां आने पर तुरंत चिकित्सा प्रदान की जायेगी. समय से इलाज शुरू होने पर संबंधित महिलाओ की सफल उपचार हो सकेगा. इससे महिलाओं व गर्भस्थ शिशु की मृत्यू दर में कमी आयेगी.
स्वास्थय उपकेन्द्र शीशो पश्चिम को हैल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में किया जायेगा विकसित
शिविर का उदघाटन प्राकलन समिति के अधयक्ष सह नगर विधायक संजय सरावगी ने किया. स्वास्थ्य उपकेन्द्र शीशो पश्चिम को 15 दिनों के भीतर हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के रूम में विकसित किया जायेगा. सेँटर के रूप में यहां मरीजों को ओपीडी की सुविधा मिलेगी. रोजाना चिकित्सक ओपीडी समयनुसार मरीजों की चिकित्सा करेंगे. साथ ही यहां के आसपास के लोगों को गैर संचारी रोग संबंधी सभी जांच सुविधाये मुहैया करायी जायेगी. जांच के बाद संबंधित मरीजों को नि:शुल्क दवा उपलब्ध करायी जायेगी. विधायक ने कहा कि इसके लिये उपकेन्द्र के भवन का जीर्णोद्धार किया जायेगा. उसके बाद जांच संबंधी उपकरण व दवा मुहैया करायी जायेगी. मौके पर मुखिया शमसे आलम खान, सरपंज अरमान खान, स्वास्थ्य प्रबंधक रेवती रमण, वीसीएम, रिजवान खान, शवरूण खातून एवं लेब टैक्नीशियन चन्द्रकांत चौधरी आदि मौजूद थे।