Breaking News

दरभंगा जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित सीनियर डिवीजन लीग मैच के दूसरे दिन के प्रथम मैच में बहादुरपुर क्रिकेट क्लब ने राजकुमार सुरेश्वर सिंह क्रिकेट क्लब को 66 रनों से हराया।

दरभंगा जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित सीनियर डिवीजन लीग मैच के दूसरे दिन के प्रथम मैच में बहादुरपुर क्रिकेट क्लब ने राजकुमार सुरेश्वर सिंह क्रिकेट क्लब को 66 रनों से हराया।

दरभंगा news 24 live न्यूज़ डेस्क अजित कुमार सिंह

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बहादुरपुर क्रिकेट क्लब ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 175 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जिसमे बहादुरपुर टीम की ओर से रितेश कुमार सिंह ने 27 रनों का योगदान दिया तथा आयुष राज ने 91 रनों तथा समीर ने 31 रनों का योगदान दिया। राजकुमार सुरेश्वर सिंह क्रिकेट क्लब के गेंदबाज विक्रांत ने दो विकेट तथा सुशांत, शंकर एवं सनी ने एक-एक विकेट लिए। जवाब में खेलते हुए राजकुमार सुरेश्वर सिंह क्रिकेट क्लब ने शंकर के 22 रनों मयंक के 19 रनों तथा विक्रम के 15 रनों की बदौलत 109 रन बनाकर आउट हो गई। बहादुरपुर की ओर से फिरोज, आयुष एवं सरफराज ने दो-दो विकेट लिए।
वहीं आज के दूसरी मैच में यंग क्रिकेट क्लब ने लहरिया सराय क्रिकेट क्लब को 93 रनों से हराया। यंग क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 178 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसमें कृष्णा के 33 रन इन्द्रजीत के 41 रन एवं चंदन के 46 रनों का सहयोग रहा। लहरिया सराय क्रिकेट क्लब के गेंदबाज अभिषेक ने 3 विकेट कृष्णा ने दो तथा शुभम एवं मुदस्सिर ने एक-एक विकेट लिए। जवाब में खेलते हुए लहरिया सराय क्रिकेट क्लब 15 ओवर में सभी खिलाड़ियों के नुकसान पर मात्र 85 रन बना सके जिसमें शुभम के 23 रन विक्रम के 15 तथा फहीम के 14 रनों का योगदान रहा। यंग क्रिकेट क्लब के गेंदबाज चंदन ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए जबकि अनीश, कृष्णा, जीवन तथा अजीत ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।
कल का मैच आजाद क्रिकेट क्लब बनाम माऊट समर स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच यंग मेंस क्रिकेट क्लब बनाम जाले एकादश के बीच खेला जाएगा।
इस आशय की जानकारी आयोजन समिति के सचिव श्री सुजीत कुमार झा ने दी।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …