Breaking News

दरभंग  सघन मिशन इंद्रधनुष टू का चौथा चरण का उद्घाटन सदर प्रखंड अंतर्गत कबीरचक पंचायत के भेलूचक पंचायत भवन में जिला

सघन मिशन इन्द्रधनुष टू का चौथे चरण का डीआईओ ने किया उदघाटन
11 प्रखंडों में 16 मार्च तक 4071 बच्चों व 592 गर्भवती महिलाओं को किया जायेगा टीकाकृत
टीकाकरण से बच्चों के मृत्यू दर में आयी कमी- डीआईओ
दरभंग  सघन मिशन इंद्रधनुष टू का चौथा चरण का उद्घाटन सदर प्रखंड अंतर्गत कबीरचक पंचायत के भेलूचक पंचायत भवन में जिला

दरभंगा news24live रिपोर्ट news डेस्क अजित कुमार सिंह

प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ ए. के. मिश्रा ने बच्चों को रोटावायरस एवं पोलियो की खुराक पिलाकर की. मौके पर डीआईओ ने कहा कि टीकाकरण के माध्यम से बच्चों की मृत्यु दर में काफी कमी आई है, अतएव जन्म से लेकर पांच साल तक के बच्चों को सात बार टीकाकरण अवश्य करवाएं. टीकाकरण से बच्चों को 12 जानलेवा बीमारीयों से बचाव किया जाता है. डॉ मिश्रा ने बताया कि टीकाकरण कार्यक्रम 16 मार्च तक चलाया जायेगा. इसके तहत 289 सत्र 11 ब्लॉक में चिन्हित किए गए हैं. जहां मिशन इन्द्र धनुष के तहत 4071 बच्चे 592 गर्भवती को टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए प्रचार- प्रसार किया गया है, ताकि एक भी बच्चा टीकाकरण से वंचित ना हो. मौके पर एसआरटीएल डॉ राजेंद्र सिंह, एसएमओ डॉ बसवराज, यूनिसेफ एसएमसी शशि कान्त सिंह, ओंकार चंद्र, बीएचएम रेवती रमण , बीएमसी रेनू देवी, एफएम दयानंद पोद्दार, बीसीएम नितेश कुमार, संजय कुमार, एएन्एम, आशा फैसिलिटेटर आदि मौजूद थे.
11 प्रखंडों में चल रहा अभियान
जिला के ग्यारह प्रखंडों में सघन मिशन इन्द्रधणुष- टू अभियान दो दिसंबर से शुरू हो चुका है. मालूम हो कि यह अभियान चार चरणों में चलाया जा रहा है. पहला चरण दो से 12 दिसंबर, दूसरा चरण छह से 16 जनवरी, तीसरा चक्र तीन से 13 फरवरी तक एवं चौथा चक्र दो से 16 मार्च तक चयनित प्रखंडों में चलाया जायेगा. टीकाकरण कार्यक्रम अलीनगर, बहादुरपुर, सदर, बहेड़ी, बिरौल, हायाघाट, जाले कीरतपुर, मनीगाछी, सिंहवारा एवं कुशेश्वरस्थान पूर्वी के 289 चिन्हित जगहों पर संचालित किया जा रहा है.

Check Also

डीएम ने बाल गृह,पर्यवेक्षण गृह तथा विशिष्ट दत्तक ग्रहण का किया निरीक्षण 

🔊 Listen to this डीएम ने बाल गृह,पर्यवेक्षण गृह तथा विशिष्ट दत्तक ग्रहण का किया …