दरभंगा छात्र सेना की ओर से महिला सशक्तिकरण के ऊपर सेमिनार सह नारी शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
।कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन पूर्व कुलपति राज किशोर झा ,मेयर बैजंती खेड़िया ,नन्ही दुनिया की डायरेक्टर नम्रता झा ,सीओ बुच्ची कुमारी ,डॉ रूही यास्मीन ,डॉ सलीम अहमद ,डॉ सुमन कुमार झा ने संयुक्त रूप से किया ।कार्यक्रम का संचालन अंकिता श्रीवास्तव के द्वारा किया गया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व कुलपति ने महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दे को उठाने के लिए छात्र सेना का धन्यवाद प्रकट किया ।उन्होंने कहा कि देश के आज़ादी के दशकों बीत जाने के बाद भी इस देश की महिलायें अपने अधिकार से आज भी वंचित है ।देश में आये दिन बलात्कार ,मर्डर ,एसिड अटैक ,घरेलू हिंसा जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही है ।आज़ादी के वर्षों बीत जाने के बाद भी महिलाएं सड़कों पर चलने में आज भी अपने आपको असुरक्षित महसूस करती है ।इसके लिए लोगों को महिलाओं के प्रति अपने सोच को बदलने की जरूरत है । नन्ही दुनिया की डायरेक्टर नम्रता झा ने कहा कि देश में भले ही साक्षरता का प्रतिशत बढ़ गया हो लेकिन समाज के लोगों के सोच में आज भी बदलाव नही आया है ।महिला एवं पुरुष दोनों एक दूसरे के पूरक है ।दरभंगा नगर महापौर श्रीमती बैजंती खेड़िया ने छात्र सेना के कार्यक्रम को सराहते हुए कहा कि छात्र संगठनों को इस तरह के कार्यक्रम समय समय पर कराते रहने चाहिए ।सीओ बुच्ची कुमारी ने छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी के गुर बताए साथ ही सामाजिक मुद्दों पर काम करने के लिए बधाई दी । डॉ रूही यास्मीन ने महिलाओं के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महिलाओं को बचपन से लेकर शादी के बाद तक प्रताड़ित होना पड़ता है ।एक समय मे बांझपन महिलाओं के लिए शाप था आज विज्ञान ने महिलाओं के जीवन में खुशियां लाने का काम किया है । डॉ आरती झा ने संबोधित करते हुए समाज में एक अवधारणा बनी हुई है कि महिलाओं को पुरुषों के द्वारा आगे नहीं बढ़ने दिया जाता है जबकि महिलाएं चाह ले तो वो कुछ भी कर सकती है ।कार्यक्रम को डॉ कायनात आफताब ,डॉ निधि झा ,गायिका सुषमा झा,अधिवक्ता चंदा वर्मा ,अनिता आनंद ,ने संबोधित किया ।कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया।सम्मानित होने वाले अतिथियों में अधिवक्ता बेबी सरोज, प्रभारी प्रधानचार्य ,डॉ अशोक कुमार झा , के के सिन्हा सर ,शिक्षक आर के शर्मा ,आर के झा ,एन के झा ,एम मनोहर ,फहीम हुसैन सहित सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम में स्वागत भाषण गणेश कुमार ने दिया ।विषय प्रवेश छात्र सेना के संरक्षक डॉ सुमन कुमार झा ने दिया वहीं धन्यवाद ज्ञापन छात्र सेना संस्थापक सदस्य राहुल राज ने दिया ।कार्यक्रम के सफल संचालन में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित सिन्हा ,विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रशांत रॉय ,छात्र नेता अनुराग सिंह गौतम ,मो. कैफ ,पुलकित कुमार ,हर्ष कुमार ,अभिलाषा कुमारी ,अविनाश कुमार , सी एम साइंस कॉलेज अध्यक्ष अरुण कुमार ,उपाध्यक्ष सबा अमन ,ज्ञान प्रकाश , दीपांशु कुमार ,अरविंद पासवान का अहम योगदान रहा ।
राहुल राज संस्थापक सदस्य छात्र सेना
संपादक ajit kumar singh
उपसंपादक pragti prabha