बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित करने से सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना का होता है विकास: सिविल सर्जन
परिवार नियोजन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को सीएस ने किया पुरस्कृत
• 6 डॉक्टर, 1एएनएम 2 स्टाफ नर्स,1 आशा फैसिलिटेटर, व 3 आशा कार्यकर्ताओ को किया गया सम्मानित
मधुबनी/ जिले में परिवार नियोजन कार्यक्रमों में बेहतर व उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों, एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं को सिविल सर्जन डॉ. किशोर चन्द्र चौधरी के द्वारा सम्मानित किया गया

। जिला अस्पताल के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीएस ने 6 चिकित्सक, 3 आशा,1एएनएम,2 स्टाफ नर्स एवं 1 आशा फैसिलिटेटर को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर डॉ. चौधरी ने कहा काम करने वालों को सम्मानित करने से एक सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है। ऐसी प्रतिस्पर्धा से स्वास्थ्य के क्षेत्र में समुदाय को काफी फायदा मिलता है। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों की सराहना करते हुए कहा बेहतर काम और मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार ही इस मिशन को सफल बना रहा है। आशा कार्यकर्ता ही स्वास्थ्य सेवाओं का केंद्र बिंदु हैं। परिवार नियोजन ही नहीं बल्कि जो भी स्वास्थ्य कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, उनकी सफलता में आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका बेहद अहम है. इसलिए उन्हें सतत प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए। उत्कृष्ट काम को सम्मान मिलना चाहिए।
इन साधनों में बेहतर प्रदर्शन करने पर मिला सम्मान:
परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता में साधनों के उपयोग को बढ़ाने की जरूरत होती है. इसे ध्यान में रखते हुए ही पुरस्कार निर्धारित किये गए हैं. पुरुष नसबंदी, महिला नसबंदी, प्रसव् उपरांत महिला नसबंदी एवं कॉपर टी के उपयोग बढ़ाने में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया गया है. इसके अलावा परिवार नियोजन के साधन इस्तेमाल करने के लिए लोगों को प्रेरित करने वाले आशाओं को भी सम्मानित किया गया है.
इनको किया गया सम्मानित:
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. अजय नारायण प्रसाद सदर अस्पताल मधुबनी, संचारी रोग पदाधिकारी डॉ आर के सिंह सदर अस्पताल मधुबनी, गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉक्टर एस पी सिंह सदर अस्पताल मधुबनी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बी.एम केसरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुटौना, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शीला आजाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बासोपट्टी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अफजल अहमद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मधेपुर, एएनएम प्रेमलता कुमारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मधेपुर, स्टाफ नर्स चंद्रकला कुमारी सदर अस्पताल मधुबनी,स्टाफ नर्स मीरा कुमारी सदर अस्पताल मधुबनी, आशा श्रीमती अनिता कुमारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाबूबरही आगनबाडी केंद्र संख्या 40, श्रीमती लक्ष्मी देवी आशा फैसिलिटेटर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंडौल, श्रीमती शीला देवी आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 136 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोघरडीहा, श्रीमती संजीता देवी आशा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जयनगर को परिवार नियोजन कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।
इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. किशोर चन्द्र चौधरी,डीएमओ डॉ. अजय नारायण प्रसाद, डी आई ओ डॉ. एस के विश्वकर्मा, एसीएमओ डॉ. सुनील कुमार, डी टी ओ आर के सिंह, नवीन दास, केयर इंडिया के डीटीएल महेंद्र सिंह सोलंकी, डब्ल्यूएचओ एसएमओ आदर्श वर्गीज, अस्पताल प्रबन्धक अब्दुल मजीद, डीएमएनई सुनील कुमार जापाईगो के जिला समन्वयक राजीव कुमार, आईडीएसपी के जिला समन्वक अनिल चक्रवर्ती समेत अन्य मौजूद थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal