एंजेल हाई स्कूल बेनीपुर में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया कार्यक्रम की शुरुआत कुरान पाक की तिलावत सरस्वती वंदना, नाथ, हमद तथा भजन से हुई। बच्चियों

ने देश रंगीला रंगीला, रात का समा, चूड़ी जो खनके इत्यादि गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया तथा कंठ गीत में मेरी दोस्ती मेरा प्यार, मां ओ मां इत्यादि गीत गाए और बच्चों ने प्रस्तुत किया क्षेत्रीय नृत्य में सामा चकवा, जट जतिन इत्यादि प्रस्तुत किया गया, नर्सरी एवं एल0के0जी0 के बच्चों ने अंग्रेजी एवं हिंदी रैम्स पर थीरक कर अभिभावको का मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि के रूप में है बहेरा कॉलेज के प्रिंसिपल शशिकांत पाठक मैं अपने भाषण में बच्चों की प्रशंसा की और आशीर्वाद के रूप में बच्चों को बहुत ऊंचा उठने का आशीर्वाद दिया विशेष अतिथि के रूप में बिहार शिक्षा परियोजना के मनोज साही तथा नगर परिषद चेयरमैन सुरेंद्र झा जी ने अपने भाषण में बच्चों को शिक्षा देते हुए कहा कि जिस कड़ी मेहनत से आप लोगों ने इस प्रोग्राम को बेहतर बनाया है उसी तरह कड़ी मेहनत करके अच्छी पढ़ाई करें और बेनीपुर के साथ-साथ दरभंगा और बिहार का भी नाम रोशन करें और स्कूल की ने आए हुए सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया तथा चीफ गेस्ट और विशेष अतिथि को डायरेक्टर उमर खान ने मोमेंटो और वुके देखकर स्वागत किया इन अतिथियों के अभिवादन मे बच्चियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया और एंजेल हाई स्कूल बेनीपुर की इंचार्ज प्रिंसिपल बंदना कुमारी ने सभी आए हुए अभिभावकों का शुक्रिया अदा किया और सभी शिक्षकों का और सभी अतिथि का भी शुक्रिया अदा किया उन्होंने अपने भाषण में कहा कि यह प्रोग्राम की सफलता में हमारे अभिभावकों और टीचरों का सबसे बड़ा सहयोग रहा
दकराम के वार्ड काउंसलर अमरनाथ झा जी, बल्हा के नूर आलम, बेनीपुर के विनोद कुमार, आशापुर की सीनतुन निशा, मझौरा की बेबी ठाकुर, चोकमा बहरा के रविंद्र कुमार मिश्रा, करहरि के महेंद्र पासवान, डेरु के बालराम झा, डखराम के देव नारायण यादव, भगवतपुर के विनोद मंडल, पोरी के शहजादी खातून, पूर्व सरपंच मोहम्मद कुददुस, लक्ष्मणपुर के अश्वनी कुमार झा, आंगनवाड़ी सेविका ज्योति झा तथा महिनाम के सरपंच अब्दुल कुददुस को डायरेक्टर उमर खान ने मोमेंटो देकर उन्हें सम्मानित किया
डायरेक्टर उमर खान मैं अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal