Breaking News

दरभंगा डाक प्रशिक्षण केंद्र  के सभागार में डाक प्रमंडल के द्वारा इक्सलेंस मीट कम पी एल आई ,आर पी एल आई , कन्मोकेंशन का आयोजन किया गया ।

दरभंगा डाक प्रशिक्षण केंद्र  के सभागार में डाक प्रमंडल के द्वारा इक्सलेंस मीट कम पी एल आई ,आर पी एल आई , कन्मोकेंशन का आयोजन किया गया ।

दरभंगा news 24 live गुड्डू कुमार ठाकुर की रिपोर्ट

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता दरभंगा प्रमंडल के अधीक्षक उमेशचंद्र प्रसाद और मंच संचालन अमित कुमार ने किया । महामेला के मुख्य अतिथि के रूप में मुजफ्फरपुर उत्तरी क्षेत्र के डाक महाध्यक्ष अशोक कुमार उपस्थित थे । सभी डाक कर्मियों को संबोधित करते हुए श्री कुमार ने कहा कि दरभंगा प्रमंडल के डाक कर्मियों ने डाक विभाग को एक नया आयाम दिया है तथा बेहतर काम करते हुए डाक प्रमंडल को उत्तम शिखर तक पहुंचाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं । दरभंगा प्रमंडल ने विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 1,15,736 बचत खाता के साथ 40% की वृद्धि 12110 सुकन्या समृद्धि खाते के साथ 199 वृद्धि 3785408 डाक जीवन बीमा के साथ 345 % वृद्धि प्राप्त किए । उन्होंने भारत सरकार के कई लाभकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दिये तथा व्यवसाय को अधिक से अधिक कर मार्च तक पूरा करने का निर्देश संभी डाक कर्मी को दिए । मौके पर विश्वनाथ पासवान , शंकर यादव , भगवान लाल ठाकुर , रंजीत कुमार मंडल , मनोज कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे

Check Also

• आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक चलेगा विशेष अभियान  • 70 वर्ष से ऊपर के लोगों का सिर्फ आधार कार्ड से बनेगा आयुष्मान कार्ड 

🔊 Listen to this आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 …