Breaking News

मधुबनी डीवीडीएमएस एवं ई-औषधि के वास्तविक मूल्यांकन एवं उपलब्धि के लिए पोर्टल पर नए अप्डेट्स की जानकारी

ई-औषधि कार्यक्रम के सुचारू क्रियान्वयन हेतू डिवीडीएमएस कार्यशाला का आयोजन

– दवा व उपकरण आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन में आएगा सुधार
– प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
– अब सभी प्रखंड में जरूरत के अनुसार उपलब्ध होंगे दवा एवं उपकरण

मधुबनी डीवीडीएमएस एवं ई-औषधि के वास्तविक मूल्यांकन एवं उपलब्धि के लिए पोर्टल पर नए अप्डेट्स की जानकारी

दरभंगा news 24 Live ajit kumar singh ki रिपोर्ट

के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति, पटना, बिहार के निर्देश के आलोक में ज़िले के सभी अधीक्षक, उपाधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, भण्डारपाल, प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक और स्टोर से संबंधित डाटा एंट्री ऑपरेटरो तथा डीआरयू के प्रखंड प्रबंधक का एक दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सदर अस्पताल के सभागार में किया गया. डीएमएस से सम्बंधित इनवेंटरी मैनेजमेंट एवं पोर्टल पर नए अप्डेट्स की जानकारी डीपीएम दयाशंकर निधि एवं डिटीएल केअर महेंद्र सिंह सोलंकी, जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी सुनील कुमार मंडल, सुधीर लाल द्वारा संयुक्त रूप से दी गई.

दवा व उपकरण आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन में आएगा सुधार :
केयर इंडिया के डीटीएल महेंद्र सिंह सोलंकी ने ने बताया जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों, उपस्वास्थ्य केन्द्रों में आवश्यक दवाओं और उपकरणों की आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन प्रणाली में सुधार के लिए – DVDMS (ड्रग्स एंड वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन मैनेजमेंट सिस्टम) नामक सॉफ्टवेयर है, जो केयर इंडिया और सीडीएसी द्वारा तकनीकी रूप से समर्थित है. यह देखा गया था कि इस सॉफ्टवेयर के बावजूद भी आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन प्रणाली में स्वास्थ्य केंद्रों को परेशानी का सामना किया जा रहा था। इसलिए अब इस सॉफ्टवेयर में उन्नत सुविधाएँ जोड़ी गयी हैं. ताकि आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन सुचारू रूप से हो सके. अब सभी अस्पतालों को दवाएँ व उपकरणों की समस्या से शीघ्र निजात मिल सकेगा और नियमित समय पर चीजें अस्पताल में उपलब्ध होगी।

अनुपलब्ध साधनों के लिए मिलेगा प्रमाणपत्र :
पहले किसी भी दवा या उपकरणों की अनुपलब्धता की स्थिति में स्वास्थ्य केंद्रों द्वारा स्थानीय स्तर पर उसकी खरीद कर ली जाती थी। पर अब यह नहीं हो सकेगा. अब दवाएँ या उपकरणों की अनुपलब्धता की स्थिति में बिहार मेडिकल सर्विस एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा अनुपलब्धता प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा. उसके बाद ही स्थानीय स्तर पर उसकी खरीददारी की जा सकेगी.

निश्चित समय में उपलब्ध रहेगी मांग :
सिविल सर्जन डॉ. किशोर चंद्र चौधरी ने कहा कि डीवीडीएमएस सॉफ्टवेयर के अपडेट होने से अब प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों को कागजी प्रक्रिया से छुटकारा मिल सकेगा. अब स्वास्थ्य केंद्र प्रखंड से ही सॉफ्टवेयर के माध्यम से अपनी अगले तीन महीने की मांग भेज देगी. तय समय में ही प्रखंड में जरूरी मांग अनुरूप दवा या उपकरण उपलब्ध करा दिया जाएगा।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …