Breaking News

दरभंगा राज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे महिलाओं एवं बच्चों के लिए विषेश टिकाकरण अभियान का उद्घाटन नगर विधायक संजय सरावगी ने बच्चों को टिका का खुराक पिला कर किया।

दरभंगा राज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे महिलाओं एवं बच्चों के लिए विषेश टिकाकरण अभियान का उद्घाटन नगर विधायक संजय सरावगी ने बच्चों को टिका का खुराक पिला कर किया।

दरभंगा न्यूज़ 24 लाइव गुड्डू कुमार ठाकुर की रिपोर्ट

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों के लिये बयालिस तरह के टिके दिये जाते हैं।जिसमें खसरा चेचक पोलियो से बचाव का टिका साथ ही आयोडीन बिटामिन के सभी तरह के टिके दिये जाते है मौके पर डा.मनोज कुमार स्वर्ण लता कुमारी वार्ड पार्षद रीता देवी प्रभारी डा.एच.सी.मिश्रा सहित कय गन्यमान्य लोग उपस्थित थे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …