दरभंगा राज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे महिलाओं एवं बच्चों के लिए विषेश टिकाकरण अभियान का उद्घाटन नगर विधायक संजय सरावगी ने बच्चों को टिका का खुराक पिला कर किया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों के लिये बयालिस तरह के टिके दिये जाते हैं।जिसमें खसरा चेचक पोलियो से बचाव का टिका साथ ही आयोडीन बिटामिन के सभी तरह के टिके दिये जाते है मौके पर डा.मनोज कुमार स्वर्ण लता कुमारी वार्ड पार्षद रीता देवी प्रभारी डा.एच.सी.मिश्रा सहित कय गन्यमान्य लोग उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal