एंजिल हाई स्कूल बहेड़ी में प्रातः 11:00 बजे से होली मिलन समारोह
प्रारंभ हुआ इस होली मिलन समारोह में मोहम्मद असगर संजीव कुमार मिश्रा गोपाल जी झा मोहम्मद जुबेर मोहम्मद जफर मुरारी चौधरी ललन चौधरी मोहम्मद कादिर इत्यादि गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे और तकरीबन 350 लोग होली मिलन समारोह में सम्मिलित हुए
अपराहन 3:00 बजे से वार्षिक उत्सव प्रारंभ हुआ जिसके चीफ गेस्ट के रूप में थे श्री राजन कुमार थाना प्रभारी बहेड़ी थे बच्चों ने रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें मैनु लहंगा याद पिया की आने लगी रंग बरसे चूड़ी जो खनके इत्यादि गीत पर नेहा कुमारी खुशबू कुमारी साधना कुमारी शहजादी खातून शबनम परवीन इत्यादि बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किया नर्सरी एवं एलकेजी के बच्चों ने अंग्रेजी एवं हिंदी राइम्स पर थिरक कर अभिभावकों का मन मोह लिया अनुपम झा जय जय भैरव नैनों की जो बातें तथा सनम रे गीत गाकर लोगों का मन मोह लिया
मुख्य अतिथि ने अपने भाषण में बच्चों की प्रशंसा की और आशीर्वाद के रूप में बच्चों को बहुत ऊंचा उठने का आशीर्वाद दिया उन्होंने अपने भाषण में कहा कि जिस तरह कड़ी मेहनत कर बच्चों ने इस प्रोग्राम को बेहतर बनाया है उसी तरह कड़ी मेहनत करके अच्छी पढ़ाई करें और बहेड़ीके साथ साथ दरभंगा और बिहार का नाम भी रोशन करें चीफ गेस्ट को मोमेंटो और बुके डॉक्टर उमर खान ने देखकर उनका स्वागत किया मुख्य अतिथि एवं अतिथियों का स्कूल की बच्चियों ने स्वागत गीत गाकर उनका स्वागत किया जितेंद्र कुमार सिंह शंभू प्रसाद सिंह संजय कुमार ललन कुमार सुनील कुमार गोपाल भगत अशोक पासवान अजय पासवान महादेव पासवान प्रदीप शाह और मोहम्मद दस्तगीर को एंजिल हाई स्कूल की ओर से उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया एंजिल स्कूल बहेड़ी के इंचार्ज प्रिंसिपल अपर्णा वर्णवाल ने सभी आए हुए अभिभावकों का शुक्रिया अदा किया और सभी शिक्षकों एवं अतिथियों का भी शुक्रिया अदा किया उन्होंने अपने भाषण में कहा कि इन बच्चों की सफलता में हमारे अभिभावकों और शिक्षकों का बहुत बड़ा सहयोग रहा है वह उनकी आभारी हैं और अंत में डायरेक्टर उमर खान ने धन्यवाद ज्ञापन किया और उन्होंने सभी आए हुए चीफ गेस्ट और अतिथियों को धन्यवाद दिया कि उन्होंने अपना अमूल्य समय हमारे स्कूल को दिया