दरभंगा होली पर्व को देखते हुए वरिये पुलिस अधीक्षक ने शहर से लेकर गांव तक विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर फ्लैंक मार्च निकाला गया मब्बी ओपी प्रभारी गौतम कुमार ने अपने क्षेत्र मखनाई , केतुका, शिशो चौक , जमाल चौक भौलका सहित कई जगह फ्लैग मार्च निकाला गया होली को लेकर लोगों को जागरूक किया गया कि होली में कोई भी हुड़दंग न करे शान्ति व्यवस्था बनाये रखें।

Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal