दरभंगा के छात्रों मे शोक कि लहर 50 लाख मुआवजा और सरकारी नौकरी छात्र नेता के परिवार को देने मांग
दरभंगा
मे भी छात्र नेताओं मे आक्रोश देखने को मिला जो अपने साथी के हत्या को लेकर दुखी नजर आ रहे थे और हत्यारे को सजा दिलाने की बात रखते हुए अपनी मांग रख रहे थे छात्र जदयु ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ईकाई की ओर से गुरुवार को लगभग दिन के 12 बजे एल एन एम यू के परीक्षा विभाग के ठीक सामने प्रांगण मे पटना छात्र जदयु के प्रदेश प्रवक्ता एवं एन काॅलेज छात्र संघ के उपाध्यक्ष कन्हैया कोशिक की निर्मम हत्या को लेकर उनके आत्मा के शांति के लिए उन्हें याद करते हुए फोटो पर पुष्प चढ़ाकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए हत्यारे को सजा दिलाने की मांग बिहार के मुखिया नितीश कुमार से किया ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के प्रागंन में यह शोक सभा हुई जिसमें छात्र सहित पार्टी के सभी शुभचिंतक छात्र नेता शामिल हुए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अध्यक्ष छात्र जदयू आसिफ कमाल ने कहा कि यह कुर्बानी बर्बाद नहीं जाएगी अपराधी पुलिस की गिरफ्त मे है साथ ही मुख्यमंत्री से मुआवजे की गुहार लगाई और कहा कि हम लोगों को पूरा भरोसा है हमारे मुख्यमंत्री न्याय की बात करते हैं और न्याय जरुर मिलेगा आदि बातों को रखा सीएम कॉलेज छात्रसंघ पूर्व अध्यक्ष ने शोक सभा के समापन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अपनी बातों को रखते हुए कहा की हम यह मांग करते हैं की हमारे साथी के परिवार को 50 लाख रुपये की सहयोग राशि और नौकरी दी जाये मिथिलांचल ने अपना एक बेटा खो दिया इसका हम लोगों को बेहद अफसोस है योगदान काफी सराहनीय था जिन्हें सदा याद किया जाएगा बता दें मृतक कन्हैया कोशिक एक मिथालांचल के शान थे दुख यह है कि आज हमारे बीच, मे नहीं है लेकिन उनकी यादें सदा याद रहेगी आदि बातों को रखा सी एम काॅलेज पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मो० मोजम्मील रजा आजमी ने बताया कि हम लोग आज एक शोक सभा किये हैं और यह कार्यक्रम बिहार के अन्य जिलों मे भी हुआ जिसमें हमारे साथियों ने अपनी अपनी बात रखते हुए श्रद्धांजली सभी की प्रदेश महासचिव शफी अहमद उर्फ मिन्टू ने कहा कि हम अपने छात्र नेता की मौत जो हत्या से हुई है उससे काफी दुखी हैं अपराधियों को हर हाल मे सजा मिलनी चाहिए। यह अग्रह हम सभी करते हैं मौका पर छात्र नेता मो० सद्दाक , पुरुषोत्तम कुमार चौधरी प्रदेश महासचिव अश्विनी वर्मा , सौरभ कुमार , के एस काॅलेज प्रभारी अमित झा , अंशू कुमार राज , सुभम झा , गौरव कुमार , प्रदेश महासचिव सुभाष यादव , रमन वर्मा सहित अन्य छात्र जदयू के कार्यकर्ता मौजूद थे।