दरभंगा जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान मे आयोजित सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग मैच के 13 वें दिन का प्रथम पाली का

मैच स्पोर्टस क्लब लहरियासराय बनाम आर एस एस सी सी तथा दुसरी पाली का मैच अलीनगर क्रिकेट क्लब बनाम आजाद क्रिकेट क्लब के बीच खेले जाने वाले मुकाबला को बर्षा के कारण रद्द कर दिया गया जो अन्य तिथी को खेला जायेगा।
पुर्व से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कल के प्रथम पाली का मैच बहादुरपुर क्रिकेट क्लब बनाम यूथ स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला जायेगा जबकि दुसरी पाली का मैच वेस्ट अकेडमी बहेरी क्लब बनाम हायाघाट क्रिकेट क्लब के बीच खेला जायेगा।
इस आशय की जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र कुमार सिंह ने दी।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal