Breaking News

दरभंगा सदर संवाद 30 डिग्री से ज्यादा तापमान वाली जगह पर नहीं है कोरोना की खतरा:- डॉक्टर शैलेंद्र कुमार

30 डिग्री से ज्यादा तापमान वाली जगह पर नहीं है कोरोना की खतरा:- डॉक्टर शैलेंद्र कुमार
दरभंगा सदर

दरभंगा news 24 live रिपोर्ट गुड्डू कुमार ठाकुर

संवाद सहयोगी:- सोनकी ओपी क्षेत्र के कपछाही गांव में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ के प्रोफेसर डॉक्टर शैलेंद्र कुमार ने नोबेल कैराना रोग पर प्रेस वार्ता आयोजित किया। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में खासकर दरभंगा एक ऐसा जिला है जहां की तापमान सदैव 30 डिग्री से ऊपर रहता है । इसलिए यहां के लोगो को केरोना रोग का ज्यादा खतरा नहीं है । लोगों को इस रोग से डरना नहीं है । बल्कि कुछ सावधानी बर्तन है। जैसे कि सार्वजनिक स्थानों से आए हुये लोगो से से दूरी बनाकर रखना चाहिये सार्वजनिक स्थलों पर जाने से पहले अपने मुंह पर मास्क लगाकर जाना चाहिये बिना हाथ धोये हुये लोगों को कुछ भी नहीं खाना चाहिए और न ही किसी को छूना चाहिए। करोना से बचाव के लिए सावधानी ही सबसे कारगर उपाय है । अभी तक इस रोग का पूर्ण इलाज़ संभव नहीं हुआ है। केरोना रोग के संदर्भ में उन्होंने बताया कि यह ऐसा रोग है जो लोगों के शरीर की बरी आंत से शुरू होता है और फेफरे तक आता है। जिससे कि लोगों को डायलिसिस की जरूरत होती है । किसी भी लोगों को अगर सर्दी खांसी बुखार सिर दर्द इत्यादि की समस्या महसूस हो तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं और अपनी जांच करवाएं । आगे उन्होंने कहा की करोना रोग का कीटाणु दो किटाणुओ के मिलने के बाद उत्पन्न होता है । और जब दो कीटाणु मिलकर तीसरे का रूप लेती है तो बहुत खतरनाक हो जाती है । इसिलिय लोगों को इससे बचाव के लिये सावधानी रखना जरूरी है।प्रेस वार्ता के दौरान सर्जन डॉ. रामाशीष यादव डॉ आर पी यादव, राजद नेता देवेन्दर प्रसाद यादव एवम् गणमान्य लोग मौजूद थे।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …