शत्रुघ्न ठाकुर की अधकयकता में शैलेन्द्र पांडेय के अवासीय परीसर कटरहिया, गांधीनगर में नगर प्रशासन के धन्यवाद ज्ञापन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
विगत तीन महीनों से गांधीनगर मोहल्ला के सड़क तथा अनेकों आवासीय कमरों में पानी का जमावड़ा बना हुआ था। जिसके कारण बुज़ुर्गों, महिलाओं, विद्यालय जाने वाले छात्रों/छात्रओं का आना जाना ठहर सा गया था। इस समस्या के तात्कालिक निदान में दरभंगा शहरी क्षेत्र के विधायक श्री संजय सरावगी की भूमिका बहुत ही प्रशंसनीय रही है तथा पुरा मोहल्लावासी उनके दीर्घ जीवन एवं सफल भविष्य की कामना करते हैं। दरभंगा के ज़िलाधिकारी त्यागराजन एम एस का भी सत प्रतिशत सहयोग इन सबों को मिला है तथा उनकी सफलता की कामना करते हैं। दरभंगा नगर निगम के महापौर श्रीमती वैजयंती खड़िया, नगर आयुक्त घनश्याम मिना, नगर अभियंता रतन किशोर वर्मा, साहयक अभियंता सऊद आलम, कनीय अभियंता उदयनाथ झा, पूर्व महापौर अजय जालान, वार्ड 16 के वार्ड पार्षद सोहन यादव के सकारात्मक सहयोग की पूरे मोहल्लावासी भूरी-भूरी प्रसंसा करते हैं। पूरा मोहल्लावासी इस आशा के साथ आप सबो का अभिनंदन करते हैं कि निकट भविष्य में बाकी जन-समस्याओं की ओर आपका ध्यान आकृष्ट होगा तथा हम सबों को अपेक्षित जन सुविधाएं मिल पाए।
इस अवसर पर मुख्य वक्ताओ में आर एस ठाकुर, शैलेन्द्र पाण्डेय, शशांक शेखर(मुन्ना जी), सुनील राय, नागेंद्र दास, वीरेंद्र ठाकुर, रूपम, गोपाल लाल दास, विजय कुमार झा, मनोज कुमार ठाकुर इत्यादि उपस्थित थे।