अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की दरभंगा शाखा का वार्षिकोत्सव गत रात्री मधुवन मैरिज हौल में धूमधाम से मनाया गया।
सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर गणेश वन्दना से कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। समिति की अध्यक्षा नीलम पंसारी ने आगत अतिथियों का स्वागत किया तथा अपने संबोधन के जरिए शाखा के माध्यम से किये गये प्रमुख कार्यों पर प्रकाश डाला, उन्होंने कहा कि गत 2 वर्षों में शाखा ने कई सामाजिक सरोकार के कार्य किये है जिसकी वजह से शाखा ने ना सिर्फ दरभंगा अपितु प्रादेशिक सेमिनार में भी शाखा के कार्यों की जमकर सराहना हुई एवं प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा शाखा को कई पारितोषिक प्रदान किए गए। हमारे कार्यों की मीडिया जगत में भी जमकर सराहना हुई एवं हमें प्रमुखता से स्थान प्राप्त हुआ| हम सभी शाखा के बहनों एवं मीडिया बंधु का दिल से शुक्रिया अदा करते हैं | शाखा सचिव मधु सरावगी ने 2018-2020 में शाखा द्वारा किये गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। शाखा कोषाध्यक्ष मधु चौधरी ने 2 साल का आय-व्यय ब्यौरा प्रस्तुत किया। तत्पश्चात सभी पूर्व अध्यक्षों उर्मिला सुरेका,शकुन्तला जसराजपुरिया,किरण पोद्दार,सुशीला पंसारी,सुलोचना केडिया,लता खेतान,अंजू पंसारी ,चंचल केडिया,मंजू बैरोलिया मनीषा जसराजपुरिया को उनके द्वारा किये गए कार्यों को देखते हुए सम्मानित किया गया| साथ ही अंगदान प्रकल्प प्रमुख बन्दना बोहरा,पर्यावरण प्रमुख नीलम बजाज,महिला सशक्तिकरण प्रमुख स्वीटी केडिया,बाल विकास प्रमुख पूजा केडिया,बुजुर्गो की सेवा प्रमुख नीलू सराफ,स्वास्थ्य सेवा प्रमुख उमा पंसारी एवं उनकी टीम को उनके कार्य के आधार पर सम्मानित किया गया | अन्य कई गणमान्य महिलाओं को जिनमे स्नेहलता जैन,आशा गुप्ता,इन्दु चौधरी,साँवरिया नीर,सुलोचना केडिया,किरण बूबना,मनीषा जसराजपुरिया ,रोटी बैंक,नटराज डान्स एकेडमी के मोहित खंडेलवाल जिनका कार्यक्रम के आयोजन में भरपूर सहयोग रहा उन्हें भी शाखा द्वारा सम्मानित किया गया। तत्पश्चात समिति की बहनों ने दो साल तक किये गये अच्छे कार्यो के लिये अध्यक्षा,सचिव व कोषाध्यक्ष को दुपट्टा ओढाकर सम्मानित किया। 2020-2022 के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष लता खेतान द्वारा शपथग्रहण करवाया गया।जिसमें किरण बूबना को अध्यक्ष,स्वीटी केडिया को सचिव,ज्योति बोहरा को कोषाध्यक्ष चयनित किया गया।प्रीति अग्रवाल के मंच संचालन ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।धन्यवाद ज्ञापन मनीषा जसराजपुरिया ने किया। कार्यक्रम के अन्त में सभी बहनों ने एक दूसरे को अबीर लगाकर होली की बधाई दी और होली के गीतों पर जमकर ठुमके लगाए। तत्पश्चात लजीज़ व्यंजन का लुत्फ़ उठाया।कार्यक्रम में श्वेता मितल,आशा खेडिया,अनीता बोहरा,राधा पोद्दार,नीलम शर्मा,नीलम जैन,अनुराधा,शुभा बैरोलिया,पिन्की गुप्ता,बबिता बोहरा सुनीता अग्रवाल ने शिरकत की।