कोरोना वायरस से बचाव हेतु महाविद्यालयों में शैक्षणिक काम स्थगित है परंतु निकट समय में विद्यार्थियों की परीक्षा भी होने वाली है इसके मद्देनजर एल एस एम कॉलेज दरभंगा के रसायन विज्ञान विभाग ने छात्र हित मे सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी का उपयोग कर आन लाइन वर्ग के द्वारा छात्रों को पढाने का निर्णय लिया है।

कल दिनांक 17 मार्च को विभागाध्यक्ष रसायन विज्ञान विभाग प्रो प्रेम मोहन मिश्र के द्वारा 11बजे से एक वर्ग प्रयोग के रूप में प्रारंभ किया जाएगा । प्रयोग सफल एवं छात्र छात्राओं के लिए लाभदायक होने पर इसे एक समय सारिणी बनाकर नियमित किया जा सकता है। इसके सफलता से प्रेरित होकर इस महाविद्यालय के दूसरे विभागों मे भी आन लाइन वर्ग प्रारंभ किया जा सकता है।
प्रधानाचार्य प्रो विद्यानाथ झा ने प्रो मिश्र के प्रस्ताव पर अपनी सहर्ष सहमति प्रदान की है तथा विशेष रुचि लेकर इसके निरंतरता के लिए हर तरह के सहयोग का आश्वासन भी दिया है। प्रो मिश्र ने कहा है कि विज्ञान के उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करना समय की मांग है।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal