Breaking News

बिहार सरकार के आदेशों का दरभंगा में होता है खुल्लम खुल्ला उल्लंघन निजी शिक्षण संस्थान नहीं मानते बिहार सरकार के आदेशों 

बिहार सरकार के आदेशों का दरभंगा में होता है खुल्लम खुल्ला उल्लंघन निजी शिक्षण संस्थान नहीं मानते बिहार सरकार के आदेशों को

कोरोना

दरभंगा news 24 live रिपोर्ट गुड्डू कुमार ठाकुर

वायरस के कारण बिहार सरकार ने एक फरमान जारी किया कि पूरे बिहार में 31 मार्च तक सभी शिक्षण संस्थान सरकारी अथवा गैर सरकारी में पठन-पाठन बाधित रहेंगे । वही दरभंगा जिलाधिकारी विज्ञापन जारी कर शहर के सभी सर सरकारी अथवा गैर सरकारी शिक्षण संस्थान को 31 मार्च तक बंद रखने का निर्देश दिया गया हैं, परंतु शहर में आज भी कई ऐसे निजी शिक्षण संस्थान हैं जो डीएम के आदेश को नहीं मानते। शहर में कई निजी शिक्षण संस्थान ऐसे हैं जिनमें अवकाश नहीं किया गया। एक शिक्षण संस्थान के शिक्षक से इस बावत बात की गई तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि हमारे संस्थान में छुट्टी सिर्फ प्रबंधक के आदेश पर ही होता है। शहर के भटियारीसराय मस्जिद के निकट स्थित मनोरमा क्लासेस ऑफ फिजिक्स स्थित पर बिहार के मुख्यमंत्री और दरभंगा जिलाधिकारी के आदेश का कोई असर नहीं पड़ा।

इस संबंध में शिक्षा पदाधिकारी महेश प्रसाद ने बताया कि बिहार सरकार के निर्देश के बाद सभी सरकारी अथवा गैर सरकारी शिक्षण संस्थान बंद कर दिया गया था तो निजी शिक्षण संस्थान कैसे खुल गए। इसकी जांच की जाएगी और बंद के आदेश के बावजूद अगर कोई शिक्षण संस्थान संचालित हो रहा है तो उसकी मान्यता रद्द कर दी जाएगी।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर बिहार के कई जिलों में धारा 144 भी लागू की गई है

Check Also

नौ दिवसीय मां श्याम नामधुन नवाह संकीर्तन महायज्ञ दूसरे दिन जारी 

🔊 Listen to this   नौ दिवसीय मां श्याम नामधुन नवाह संकीर्तन महायज्ञ दूसरे दिन …