दरभंगा छात्र सेना विश्वविद्यालय इकाई के द्वारा पीजी तृतीय सेमस्टर के रिजल्ट में भारी धांधली को लेकर विवि अध्यक्ष प्रशांत रॉय के नेतृत्व में कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया।

छात्र सेना संस्थापक सदस्य राहुल राज ने कहा कि हर बार छात्रों के भविष्य के साथ विश्वविद्यालय खिलवाड़ करने का काम कर रही है ।विश्वविद्यालय का काम सिर्फ परीक्षा लेना और औसत अंक देकर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना रह गया है ।किसी भी कॉलेज में पिछले तीन महीने से कक्षा का संचालन नहीं किया जा रहा है लेकिन जब कॉलेज खुलती है तो छात्रों को पढ़ाने के बदले सीधे इंटरनल परीक्षा ,प्रैक्टिकल एग्जाम आदि में उलझा दिया जाता है और फिर कुछ दिनों बाद सेमेस्टर एग्जाम की तिथि जारी कर दी जाती है ।एक तरफ छात्रों से सीबीसीएस प्रणाली के नाम पर हज़ारों रुपए लिए जाते हैं वहीं दूसरी ओर पढ़ाई के नाम पर पूरा विश्वविद्यालय शून्य की स्तिथि में है ।छात्र सेना के संरक्षक डॉ सुमन कुमार झा ने कहा कि परीक्षाओं में कॉपी जांचने में जिस तरह से दोहरी रणनीति अपनाई जाती है उसी का परिणाम इस बार का रिजल्ट दर्शाता है ।इसमें पीजी विभागों और विभिन्न कॉलेजों के रिजल्ट में असमानता साफ दर्शाता है कि किस आधार को देखकर कॉपी जांच किया गया है । आर के कॉलेज केमिस्ट्री के 72 में 50 से अधिक छात्रों को प्रमोट कर दिया गया है, यही हाल सी एम साइंस कॉलेज ,सी एम कॉलेज ,एमआरएम कॉलेज सहित विभिन्न कॉलेजों में किया गया है जहां जानबूझकर एक अंक, दो अंकों से छात्रों को प्रमोट करके उनके भविष्य को अधर में डाल दिया गया है ।राहुल ने कहा कि अगर छात्रों के भविष्य को देखते हुए विश्वविद्यालय कम से कम 5 मार्क्स ग्रेस नहीं करती है तो संगठन उग्र आंदोलन पर उतरेगा और उसकी सारी जिम्मेवारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी ।मौके पर छात्र सेना संस्थापक सदस्य अनुराग सिंह गौतम ,सी एम साइंस कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष अरुण कुमार ,अमित कुमार ,अंकित सिन्हा ,दीपांशु कुमार ,अनुज कांत ,ऋषि कुमार ,निखिल कुमार ,सबा अमन ,रूबी कुमारी ,देव कुमार ,कृष्णा झा आदि मौजूद थे।
राहुल राज संस्थापक सदस्य छात्र सेना
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal