Breaking News

गांधीनगर  कटरहिया मोहल्ला में जलजमाव की समस्या का स्थायी निदान हेतु एक प्रेस कॉन्फ्रेस का आयोजन मोहल्ला वासी के द्वारा किया गया।

गांधीनगर  कटरहिया मोहल्ला में जलजमाव की समस्या का स्थायी निदान हेतु एक प्रेस कॉन्फ्रेस का आयोजन मोहल्ला वासी के द्वारा किया गया
बताते

दरभंगा न्यूज़ 24 लाइव रिपोर्ट गुड्डू कुमार ठाकुर

चलें कि मोहल्ला कुछ स्थानीय युवकों के द्वारा दोनार से टीन्ही पुल तक नाला निर्माण कार्य को लेकर दोनार गुमती से गांधीनगर मोहल्ला तक बड़े बड़े फ्लेक्स लगा दिए गए हैं जिसमे इनलोगो की मांग हैं की विधानसभा चुनाव तक नाला निर्माण नहीं तो वोट नहीं स्थानीय लोगो का कहना हैं कुछ ही दिन पूर्व गाँधीनगर वासी अपने संघर्ष के बदौलत जल-जमाव से मुक्ति पाया था जो की एक तत्कालीन व्यवस्था हैं बारिश के दिनों में एक बार फिर मोहल्ला डूबा होगा रोड और सड़को पर पानी होगा इन्ही व्यवस्था को समय रहते प्रशासन को सचेत करने का काम किया जा रहा हैं तथा जागरूकता अभियान के जरिये लोगो को वोट बहिष्कार करने की अपील की जा रही हैं लोगो ने कहा गांधीनगर वासी जलजमाव से त्रस्त थे ठण्ड के समय में घरों और सड़को पर पानी लगा हुआ था आम जनता नेता के भरोसे 15 साल तक चुप रह कर जल जमाव की समस्या को झेलते रहे जब हमारी समस्या को कोई निदान नहीं हुआ तो हमलोगो ने खुद संघर्ष का रास्ता चुना और नगर निगम तथा जिला प्रशासन को दबाब में डाल नाला निर्माण कार्य प्रारम्भ करवाया फिलहाल बिन बारिश जलजमाव की समस्या यहाँ से दूर हो गयी हैं लेकिन बारिश के दिनों एक बार फिर यह समस्या हमें देखने को मिल सकता हैं जिसके लिए दोनार गुमती से टीन्हि पुल तक नाला निर्माण कार्य अति आवश्यक है निर्माण कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है जिस कारण हम जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन को फ्लेक्स के माध्यम से सचेत करने आए हैं कि अभी विधानसभा चुनाव में काफी समय है अगर प्रशासन चाहे तो चुनाव से पहले या नाला निर्माण कार्य पूरा करवा सकती हैं इच्छाशक्ति की कमी होने के कारण नाला निर्माण अब तक नहीं हो सका हैं यह नाला निर्माण वर्ष 14-15 से ही चल रहा है और कार्य की गति को देखते हुए लग रहा है कि अगले 2 वर्षों में भी इसका निर्माण नहीं हो पाएगा इन्हीं समस्या को लेकर हमने मोहल्ला के विभिन्न जगहों पर बड़े-बड़े फ्लेक्स लगा दिए हैं इसमें बड़े बड़े अक्षरों में लिखा हुआ है कि विधानसभा चुनाव तक दोनार से टीन्ही पुल तक नाला निर्माण नहीं तो वोट नहीं
जब से तत्कालीन जलजमाव की समस्या का निदान हुआ हैं तभी से विभिन्न दल के नेता मिडिया के जरिये बयानवाजी कर हमारे संघर्षो को दबाने का काम कर रहे हैं जिसका जवाब इस प्रेस कॉन्फ्रेस के माध्यम से दिया जा रहा हैं हम सवाल नगर विधायक से पूछ रहे हैं जब जल जमाव की समस्या को लेकर हम विगत 20 जनवरी को नगर निगम में जब आंदोलन किया तो नगर आयुक्त ने कहा था की हम अपने रिस्क पर इसका टेंडर निकाल रहे हैं जिसके बाद जल जमाव की समस्या का समाधान हो सका हैं लेकिन जब नाला निर्माण कार्य हो गया तो मोहल्ला के ही कुछ बुद्धिजीवी तबका जो नगर विधायक के लिए काम करते आज वो उनके साथ खड़े हो गए हैं उनके आदमी आज मिडिया के जरिये सन्देश भेज रहे हैं की शुरू से लेकर अंत तक नाला निर्माण कार्य में उन्ही की भूमिका रही हैं तो में आपसे पूछना चाहता हूं क्या नगर आयुक्त झूठ बोल रहे हैं या नगर विधायक एक तरफ में मान भी लेता हूं की इसमें उनकी भूमिका होगी लेकिन मुझे विधायक साहब ये बताये की आपकी भूमिका दरभंगा के किस काम के शिलान्यास में नहीं हैं क्या एयरपोर्ट में आपकी भूमिका नहीं हैं क्या दरभंगा के 6 ओवर ब्रिज में आपकी भूमिका नहीं हैं क्या दोनार से टीन्ही पुल तक नाला निर्माण में आपकी भूमिका नहीं हैं क्या एम्स,क्या तारामंडल में आपकी भूमिका नहीं हैं आपकी भूमिका तो हर जगह हैं प्रत्येक पेपर और प्रत्येक मिडिया में हैं लेकिन काम जमीनी हकीकत से कोषों दूर रहती हैं काम करवाने के लिए उसपर लगना होता हैं नाकि मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने में, में विधायक जी से पूछना चाहता हूं 15 वर्ष के कार्यकाल में आपने नगर के जल जमाव के लिए कितना आंदोलन किया एक भी नहीं नगर विधायक सिर्फ एक काम करना जानते हैं वो काम हैं शिलान्यास जो उन्होंने दोनार गुमती से टीन्हि पुल तक नाला निर्माण के साथ किया हैं दो बार शिलान्यास हो जाने के बाद भी 5 वर्षो से नाला निर्माण नहीं सका हैं में नगर विधायक, नगर निगम तथा जिला प्रशासन से आग्रह करना चाहता हूं अभी विधानसभा चुनाव में काफी समय हैं समय रहते दोनार से टीन्हि पुल तक नाला निर्माण कार्य पूरी कर ली जाय अगर नाला निर्माण कार्य समय पर नहीं होता हैं तो हम घर घर जाकर लोगो को जागरूक करने का काम करेंगे तथा लोगो से वोट बहिस्कार करने की अपील करेंगे गाँधी नगर कटरहिया, दिलवारपुर,भेलूचौक की जनता ने इस मुहीम का समर्थन दिया हैं आने वाले समय में गंज,छीपलिया आदि के लोगो भी इसमें जोड़ा जायेगा इन्ही सब जवाबो को एक लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन गाँधी नगर दुर्गा मंदिर सामुदायिक भवन में किया गया मौके पर अमन सक्सेना,लल्लन झा,नटवर शर्मा,विकाश चौधरी,मनोज मण्डल,सुधीर मण्डल,नवीन नायक,बाबुल राज,संजय शर्मा,गोलू शर्मा,बिपुल कुमार,चन्दन झा,मनोज शर्मा,विष्णु शर्मा,सौरभ कुमार आदि ने अपनी बात रखी
भवदीय –
अमन सक्सेना
गाँधीनगर कटरहिया
वार्ड -17 दरभंगा

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …