Breaking News

दरभंगा लहरिया सराय वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय दरभंगा  जिला के सिंघवारा थाना अंतर्गत फिरौती हेतु अपहरण की घटित घटना ने अपहर्ताओं की कुशल बरामदगी एवं कांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी

दरभंगा लहरिया सराय वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय दरभंगा  जिला के सिंघवारा थाना अंतर्गत फिरौती हेतु अपहरण की घटित घटना ने अपहर्ताओं की कुशल बरामदगी एवं कांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी घटित

दरभंगा news 24 live अविनाश कुमार की रिपोर्ट

घटना के बाद आरंभ में पुलिस के द्वारा फिरौती हेतु अपहरण सहित कई दिशाओं में अनुसंधान किया गया जिसमें एक संभावना व्यक्त की गई कि अब हरदा काफी अधिक धार्मिक प्रवृत्ति है एवं धार्मिक संस्था से जुड़े हैं तीर्थ स्थलों पर पूर्व से जाते रहे हैं इस प्रकार परिवारों और परिचितों के द्वारा यह संभावना व्यक्त की गई कि अपर्ता चुपचाप कहीं धार्मिक स्थल पर तीर्थ करने चले गए हैं उस स्थलों पर भी काफी खोजबीन कराई गई सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए रेलवे स्टेशन बस स्टैंड आदि जगह खोजने का प्रयास किया गया इन्हीं गतिविधियों की भी छानबीन की गई परंतु कोई सुराग नहीं मिला घटना के 1 महीना बीत जाने के बाद नेपाल देश के एक मोबाइल नंबर से कॉल आया था यह नंबर बंद कर लिया गया पुनः कुछ दिनों के बाद एक भारतीय नंबर से कॉल कर बताया गया कि अपहर्ताओं उनके पास है इसके बाद अभियुक्तों के द्वारा नए-नए सिम बदलकर अपर्ता के परिवार को कॉल कर विश्वास दिलाया गया कि अपहर्ताओं उनके कब्जे में है तथा फिरौती की भारी राशि मांगी गई है अपराधियों की गिरफ्तारी करते हुए ऑफरता रमन कुमार ठाकुर को सकुशल बरामदगी करने में कामयाब पाई गई इस गिरोह के मुख्य सरगना अजय सिंह तथा कांड में संलिप्त अपराधी की गिरफ्तारी की गई इस कांड में मुख्य लाइनर की भूमिका रवि रंजन कुमार के द्वारा निभाई गई रवि रंजन कुमार ऑफरता रमन कुमार ठाकुर के गहरे दोस्त थे तथा अमृता के घर पर लगातार आना जाना रहता था इन दोनों की पिता पूर्व से गारे दोस्त रह चुके हैं रवि रंजन कुमार ने अमरेंद्र कुमार सिंह के माध्यम से अजय सिंह से संपर्क में आया तथा अजय सिंह को लालच दिया कि इस परिवार से 5 करोड रुपए की राशि भरता के द्वारा प्राप्त किया जा सकता है तथा इस घटना करने के लिए लगभग 1 साल से यह योजना बनाई जा रही थी मुजफ्फरपुर स्थित यारपुर में अमरेंद्र कुमार सिंह के आवास पर सभी लोगों की बैठक हुई तथा पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार लालबाबू की कार की व्यवस्था की गई अजय सिंह सिक्योरिटी एजेंसी के मालिक के द्वारा एक पिस्टल और आठ कारतूस की व्यवस्था की गई सरगना अजय सिंह सुरक्षा एजेंसी के मालिक हामिद उर्फ अमित तथा लालबाबू चार लोग कार पर बैठकर अतरबेल बिठौली चौक पर अपर्ता के आने का इंतजार करने लगे अपर्ता रमण कुमार ठाकुर के आने पर अजय सिंह तथा सुमन कुमार उर्फ लालबाबू द्वारा उसको पकड़कर गाड़ी में बैठा लिया गया तथा सुरक्षा एजेंसी वाला अजय सिंगर पड़ता के मोटरसाइकिल को लेकर मुजफ्फरपुर की ओर बढ़ गया शेष अभियुक्तों ऑफरता को कार में बैठाकर गोरीगामा गांव थाना मीनापुर मुजफ्फरपुर पहुंचे जहां पर पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार दिलीप सिंह के यहां सीखने की योजना थी परंतु ऐन मौके पर भरता को छिपाने में असमर्थ जताई गई ऐसे में अमृता को एक रात खेत में गुजर करना पड़ा शाम को वहां पर हामिद रोहित और मास्टर भी पहुंच गए हामिद उर्फ अमित के द्वारा नवल सहनी तथा अन्य ग्रामीणों को बुलाया सुबह में वह लोग चार पहिया वाहन से पहुंचे तथा पढ़ता को लेकर अपने गांव ले जाकर खेत में 1 सप्ताह तक छिपा कर रखा गया उसके बाद ऑफरता को जीरोमाइल स्थित लाकर रखा गया तथा ₹50000 देने का लालच देकर काम कर रख लिया गया मकान मालिक अजय सिंह सुरक्षा एजेंसी के मालिक बाहर से मकान पर ताला लगा देता था तथा रात को घर पर पहुंचने पर ताला खुलता था इसी बीच में अभियुक्तों ने ऑफरता से एक पत्र लिखवा कर पीड़ित परिवार को भेजो आया उसने उन्होंने रुपए की मांग की गई और मांगों को मान लेने की आग्रह किया गया अपर्ता के आवाज को रिकॉर्ड कर अभियुक्तों द्वारा पीड़ित परिवारों को भेजकर अपर्ता को जान से मारने की धमकी देते रहें तथा फिरौती हेतु मांग की गई पुलिस के द्वारा इन गतिविधियों पर नजर रखी गई थी और सही समय पर इस कांड में संलिप्त सभी अपराधियों की गिरफ्तारी और ऑफरता को सकुशल बरामद कर लिया गया इस टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को पुरस्कृत करने हेतु वरीय पदाधिकारी को अलग से प्रस्ताव तैयार कर भेजा जाएगा

Check Also

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर की बैठक 

🔊 Listen to this   जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर …