दरभंगा मे जगह जगह पुलिस ने किया जागरुक कई दुकानदारों को चेताया भी
वरीय
पदाधिकारी के आदेशानुसार एसडीपीओ राकेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व मे पुलिस टीम के साथ दरभंगा शहर के दरभंगा टावर , सुभाष चौक मिर्जापुर अन्य जगहों पर दुकानदारों को समझा बूझाकर खुली हुई दुकानों को बंद करवाया इस अभियान मे एसआईटी टीम के शिवमूनी प्रसाद सहित इस छापेमारी मे नगर थानाध्य्क्ष सत्य प्रकाश झा , विश्वविद्यालय थानाध्य्क्ष पवन कुमार सिंह , मब्बी थानाध्य्क्ष गौतम कुमार सहित अन्य पुलिस के जवान शामिल थे नगर थाना विश्वविद्यालय थाना मब्बी थाना सदर थाना सहित पूरे जिले मे पुलिस ने दुकानें बंद करवाई कोरोना से बचने के लिए लोगों से अपील की लाॅक डाउन का पालन करने को कहा अन्यथा कारवाई हो सकती है इस दौरान सोमवार को लगभग दर्जनों दुकानदार को हिरासत मे भी लिया गया हालाकि कुछ ही देर मे समझाबूझाकर छोङ दिया बताते चले की पहला दिन होने के कारण छोङ दिया गया अब कारवाई हो सकती फिलहाल सभी से घरों मे रहने की अपील दरभंगा पुलिस ने की है इसका असर भी देखा जा रहा है हर जगह सन्नाटा पसरा हुआ है लोग घरों मे कैद हैं सङको पर बहुत कम लोग नजर अा रहें हैं कुछ दुकानें खुली हुई थी जो ठीक नहीं है पुलिस ने खुली दुकानों को घूमघूम कर बंद करया और इस महामारी से बचने को कहा फिलहाल इसका असर अब बिहार मे सभी जगहों पर पङता हुआ दिखाई दे रहा है हर जगह एक मायूसी है।