Breaking News

गोपालगंज कोरोना महामारी से बचाव के लिए काली स्थान के प्रांगण में किया गया विशेष हवन। वैश्विक स्तर पर कोरोना महामारी अपना प्रकोप दिखा रही है जिसके चलते संक्रमण के बचाव के लिए

गोपालगंज।कोरोना महामारी से बचाव के लिए काली स्थान के प्रांगण में किया गया विशेष हवन। वैश्विक स्तर पर कोरोना महामारी अपना प्रकोप दिखा रही है जिसके चलते संक्रमण के बचाव के लिए

दरभंगा news 24 live रिपोर्ट विवेक तिवारी गोपालगंज

कई तरह के प्रसाधन अपनाए जा रहे हैं। वहीं सरकार द्वारा संक्रमण से बचाव हेतु विभिन्न पहलुओं पर भी काम की जा रही है। ग्रामीण इलाकों में आम लोगों के द्वारा भी इस महामारी संक्रमण से बचाव हेतु कई तरह के उपाय किए जा रहे हैं। जिस के मद्देनजर गोपालगंज जिले के भोरे प्रखंड क्षेत्र के कल्याणपुर जिउतछापर के ग्रामीणों के सहयोग द्वारा गांव के पश्चिम स्थित देवी दुर्गा स्थान के प्रांगण में शुक्रवार को महामारी से मुक्ति हेतु विशेष हवन किया गया।तथा मां दुर्गा से विनती की की गई कि वह इस भयंकर महामारी से गाँव को सुरक्षित रखें। ग्रामीणों द्वारा अपने अपने यथोचित सहयोग से हवन सामग्री की व्यवस्था कर ब्राह्मण द्वारा वैदिक मंत्र के साथ काली स्थान पर सामूहिक सामग्री सहयोग से हवन किया गया।देवी को समर्पित इस हवन कार्य को करा रहे पंडित महोदय के अनुसार हवन में प्रयुक्त होने वाली सामग्री जैसे तिल,चावल, जौ, धूप घी,गिलोय को अग्नि में जलाने से आसपास के वातावरण शुद्ध होता है जिसमें किसी भी प्रकार का संक्रामक बीमारी फैलने का भय समाप्त हो जाता है। वहीं ग्रामीणों के अनुसार इस समय चैत्र नवरात्रि का दौर चल रहा है जिसमें मां दुर्गा की उपासना और उनकी पूजा-अर्चना से मां दुर्गा गांव को भयंकर महामारी से बचाते हुए सभी ग्राम वासियों को सुरक्षा प्रदान करेंगी।इस मौके पर समस्त ग्रामवासी के सामग्री सहयोग से हवन कार्य को सफल किया गया।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …