छात्र सेना बेनीपुर इकाई अध्यक्ष कृष्णा झा एवम पीपीडी प्ले स्कूल के निदेशक सपना दास की ओर से देश में कोरोना जैसे महामारी से बचने के लिए लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया
साथ ही विभिन्न पंचायतों के सात सौ से अधिक आम लोगों के बीच साबुन मास्क का वितरण किया गया ।छात्र सेना संस्थापक सदस्य अमित कुमार झा ने कहा कि संगठन हर विपरीत समय में सरकार के साथ खड़ी है एक ओर पूरी दुनिया में जहां कोरोना से हज़ारों मौतें हो चुकी है वहीं भारत जैसे विशाल देश में भी यह लगतार अपना पैर फैला रहा है ।इसको लेकर लोगों के बीच केंद्र सरकार सहित विभिन्न संगठनों के द्वारा आम जनमानस के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।छात्र नेता राहुल राज ने कहा ने कहा कि यह महामारी लोगों के एक दूसरे के संपर्क में आने से फैलती है इसके लिए लोग सोशल डिस्टेंस के महत्व को समझे और हाथों को समय समय पर साफ करें ।राहुल ने कहा कि अभी तक संगठन के द्वारा हावीबौहार पंचायत के रामटोल ,नवटोलिया ,उत्तरवारी टोल ,कोथबना पंचायत ,मायापुर पंचायत ,मौजमपुर पंचायत सहित विभिन्न जगहों पर लोगों के बीच साबुन ,मास्क का वितरण किया गया है ।मौके पर कमल कांत ठाकुर ,अमन झा ,धीरज ठाकुर ,गोपाल झा ,अजित कुमार झा आदि मौजूद थे ।