Breaking News

 छात्र सेना बेनीपुर इकाई अध्यक्ष कृष्णा झा एवम पीपीडी प्ले स्कूल के निदेशक सपना दास की ओर से देश में कोरोना जैसे महामारी से बचने के लिए लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया

छात्र सेना बेनीपुर इकाई अध्यक्ष कृष्णा झा एवम पीपीडी प्ले स्कूल के निदेशक सपना दास की ओर से देश में कोरोना जैसे महामारी से बचने के लिए लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया

रिपोर्ट गुड्डू कुमार ठाकुर

साथ ही विभिन्न पंचायतों के सात सौ से अधिक आम लोगों के बीच साबुन मास्क का वितरण किया गया ।छात्र सेना संस्थापक सदस्य अमित कुमार झा ने कहा कि संगठन हर विपरीत समय में सरकार के साथ खड़ी है एक ओर पूरी दुनिया में जहां कोरोना से हज़ारों मौतें हो चुकी है वहीं भारत जैसे विशाल देश में भी यह लगतार अपना पैर फैला रहा है ।इसको लेकर लोगों के बीच केंद्र सरकार सहित विभिन्न संगठनों के द्वारा आम जनमानस के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।छात्र नेता राहुल राज ने कहा ने कहा कि यह महामारी लोगों के एक दूसरे के संपर्क में आने से फैलती है इसके लिए लोग सोशल डिस्टेंस के महत्व को समझे और हाथों को समय समय पर साफ करें ।राहुल ने कहा कि अभी तक संगठन के द्वारा हावीबौहार पंचायत के रामटोल ,नवटोलिया ,उत्तरवारी टोल ,कोथबना पंचायत ,मायापुर पंचायत ,मौजमपुर पंचायत सहित विभिन्न जगहों पर लोगों के बीच साबुन ,मास्क का वितरण किया गया है ।मौके पर कमल कांत ठाकुर ,अमन झा ,धीरज ठाकुर ,गोपाल झा ,अजित कुमार झा आदि मौजूद थे ।

Check Also

• श्यामा मन्दिर में नवाह नामधुन महायज्ञ होगा ऐतिहासिक- अध्यक्ष 

🔊 Listen to this श्यामा मन्दिर में नवाह नामधुन महायज्ञ होगा ऐतिहासिक- अध्यक्ष   जिला …