Breaking News

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत पूर्वीकता प्राप्त गृहस्थी एवं अंत्योदय परिवारों के प्रत्येक सदस्य को 5 किलोग्राम अतिरिक्त मुफ्त चावल मिलेगा।

 

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत पूर्वीकता प्राप्त गृहस्थी एवं अंत्योदय परिवारों के प्रत्येक सदस्य को 5 किलोग्राम अतिरिक्त मुफ्त चावल मिलेगा।

दरभंगा : कोरोना महामारी के चलते देश भर में लागू लॉक डाउन को दृष्टिगत रखते हुए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत पूर्वीकता प्राप्त गृहस्थी एवं अंत्योदय परिवारों के प्रत्येक सदस्य के बीच 5 किलोग्राम अतिरिक्त मुफ्त चावल का वितरण करने का निर्णय लिया गया हैं। इसके साथ ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत प्रत्येक परिवार को 1 किलोग्राम दाल भी उपलब्ध कराया जाएगा।
जिलाधिकारी दरभंगा द्वारा इस वाबत जिले के पात्र उपभोक्ताओं को माह अप्रैल के नियमित मूल्य सहित खाद्यान्न के साथ ही अतिरिक्त मुफ्त चाबल एवं दाल का वितरण सुनिश्चित कराने हेतु जिला आपूर्ति पदाधिकारी तथा सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी एमओ को निर्देश जारी कर दिया गया हैं.

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता को अविलंब खाद्यान्न का आवंटन निर्गत किया जा रहा है ताकि माह के 20 वीं तारीख तक शत-प्रतिशत खाद्यान का डिस्पैच कराया जा सके।
अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को उपरोक्त योजना को सफलतापूर्वक पारदर्शी तरीके से लागू कराने का निर्देश दिया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा पोस्टर/बैनर/आम सूचना एवं लोकल सूचना के माध्यम से आम जनों को भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाले मुफ्त खाद्यान्न वितरण के संबंध में प्रसारित करना सुनिश्चित किया जाएगा।
सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता को माह अप्रैल 2020 के खाद्यान्न का वितरण पॉस मशीन में लाभुकों का बायोमेट्रिक सत्यापन से करना है अतः सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता की उचित मूल्य की दुकान के पास सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सैनिटाइजर या साबुन व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है ।
सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने हेतु राशन कार्ड धारियों को टोकन उनके घर जा कर दिया जाएगा तथा टोकन के अनुसार ही खाद्यान्न का वितरण उस दिन अवश्य किया जाएगा।
सभी श्रेणी के Old age group के राशन कार्ड धारी को प्रातः 7:00 से 10:00 पूर्वाहन तक खाद्यान्न वितरण किया जाएगा। वहीं सभी श्रेणी के राशन कार्ड धारी को प्रातः 10:00 से 2:00 अपराहन तक एवं सभी श्रेणी के महिला राशन कार्ड धारी को अपराहन 2:00 बजे से 4:00 बजे तक खाद्यान्न वितरण किया जाएगा।
खाद्यान्न वितरण को सफलता पूर्वक अनुश्रवण करने हेतु प्रखंड को तीन जोन में विभक्त कर प्रत्येक जोन का दायित्व प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी/ बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को दिया गया है।
एक तिहाई भाग प्रखंड विकास पदाधिकारी, एक तिहाई भाग अंचलाधिकारी एवं एक तिहाई भाग बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा अनुश्रवण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रत्येक डीलर के पर्यवेक्षण हेतु एक पंचायत स्तरीय कर्मी को प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा प्रतिनियुक्त किया जाएगा।
कोविड-19 वायरस के इस वैश्विक महामारी के समय बिहार सरकार द्वारा प्रत्येक राशन कार्ड धारी को ₹1000 राशि डीबीटी के माध्यम से दिया जाना है इसलिए जिस राशन कार्ड में आधार की प्रविष्टि नहीं है उस राशन कार्ड में अविलंब आधार की प्रविष्टि करने को कहा गया है।
इस कार्य हेतु खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा EPDS पोर्टल पर MO Login हेतु ID निर्गत किया जाएगा। उक्त login से MO द्वारा संबंधित RC को खोलकर आधार अपडेट कर दिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा है कि
इस विश्वव्यापी महामारी में पात्र परिवारों को अविलंब मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराना है। इसके अतिरिक्त अप्रैल माह 2020 के लिए नियमित मूल्य सहित खाद्यान्न का उठाव एवं प्रेषण भी इसी अवधि में किया जाना है। ऐसी परिस्थिति में जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम द्वारा अगले तीन माहों के लिए समयबद्ध कार्यक्रम बनाकर उठाव/भंडारण/ परिवहन हेतु वाहन का आकलन करते हुए इस आपदा की स्थिति में पात्र पीड़ित परिवारों को शीघ्र खाद्यान्न उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाएगा।

जिला जन संपर्क पदाधिकारी
दरभंगा।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …