लहेरियासराय थाना क्षेत्र अंतर्गत लहेरियासराय टावर के उत्तर अवस्थित कमर्शियल चौक निकट स्वीट होम चौक के पास एक मकान में आग लग गई तथा मकान धू-धू कर जल गया

 

लहेरियासराय थाना क्षेत्र अंतर्गत
लहेरियासराय टावर के उत्तर अवस्थित कमर्शियल चौक निकट स्वीट होम चौक के पास एक मकान में आग लग गई तथा मकान धू-धू कर जल गया बताया जाता है। मकान के समक्ष एक बिजली के पोल में बिजली के तार में शॉर्ट् लगने के कारण स्पर्श होने तथा आग की चिंगारी गिरने के कारण इस मकान में आग लग गई यह देखते ही मोहल्ला के लोगों ने बिहार अग्निशमन सेवा दरभंगा को सूचना दिया गया तथा मौके पर अग्निशमन पहुंचकर आग बुझा रही थी आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया था अगर थोड़ी सी भी और देर होती तो अगल-बगल के कई दूसरे मकानों में भी इस आग का लपट से आग लगने का खतरा काफी बढ़ गया था लेकिन समय रहते हुए अग्निशमन विभाग के द्वारा आग बुझा लिया गया

आग लगने का कारण हमने अग्निशमन के कर्मी तथा मोहल्ले वासियों से इस संबंध में बात किया तो इन लोगों का कहना था के सोमवार के दिन के लगभग 1:00 से 2:00 के बीच यह आग लगी थी घटना हुई
एवं जिसका यह मकान है काफी समय से उसमें लोग नहीं रह रहे है
हालांकि देखने से इस मकान के अंदर आग लगने के कारण कुछ सामान जलकर जरूर नष्ट हुई है नुकसान होता हुआ अवश्य नजर आ रहा है क्या कुछ सामान इस मकान के अंदर था इसका ज्यादा अनुमान लोग नहीं लगा सके

रिपोर्ट
अविनाश कुमार

Check Also

गंगा नदीतंत्र नदी पुर्नस्थापन (रिवर रँचिंग कार्यकम) का हुआ आयोजन। 

🔊 Listen to this गंगा नदीतंत्र नदी पुर्नस्थापन (रिवर रँचिंग कार्यकम) का हुआ आयोजन।   …