Breaking News

बिहार दरभंगा में बढ़ते मरीजों को देखते हुए ट्रेन की बोगियों को बनाया जा रहा हैं। आइसोलेशन वार्ड

 

दरभंगा मैं बढ़ते मरीजों को देखते हुए ट्रेन की बोगियों को बनाया जा रहा हैं आइसोलेशन वार्ड

बिहार : दरभंगा शहर में कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए अब रेलवे स्लीपर व सामान्य श्रेणी के कोच को भी आइसोलेशन वार्ड के रूप में तैयार कर रहा है। हालांकि अभी आइसोलेशन वार्ड के रूप में एक 8 तारीख को एग्यारह कोच वाले ट्रेन को आइसोलेशन वार्ड में तैयार कर स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल अभी दरभंगा स्टेशन के कोचिंग डिपो में यह काम चल रहा है।

रेलवे प्रबंधन कोच की बीच की सीट को हटाकर मरीजों के लिए आरामदायक वार्ड बना रहा है। इसके अलावा कोच में दो टॉयलेट में से एक को बाथरूम के रूप में तैयार किया जा रहा है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है यदि मरीज को 14 दिन कोच में आइसोलेशन में रखा जाए तो उसे नहाने की सुविधा भी मिल सके ।

समस्तीपुर मंडल को 55 कोच मिला हुआ है जिसको डिफरेंट डिप्रोपस में काम चल रहा है 10 कोच का कामजयनगर में चल रहा है और 11 कोच का काम दरभंगा में चल रहा है बाकी सहरसा में 9 कुछ का काम होना है उसके बाद रक्सौल और समस्तीपुर कोचिंग डिपो में तैयार हो रहे हैं।
बलराम , दरभंगा स्टेशन डायरेक्टर के मुताबिक, रेलवे प्रशासन ने कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अभी 55 कोच वार्ड के रूप में तैयार करने का लक्ष्य रखा है। डॉक्टरों की सलाह से एक कोच में दो मरीजों को रखा जाएगा। इन कोचों को तैयार कर स्वास्थ्य विभाग को दिया जाएगा। इन कोचों को प्लेटफॉर्म, यार्ड व अन्य छोटे रेलवे स्टेशनों पर रखा जाएगा। यहां जिन कोचों को तैयार किया जा रहा है कोच में रहने वाले मरीजों को मच्छर न काटें इसके लिए ऑलआउट जैसी मशीनें लगाई जाएंगी।

Check Also

नौ दिवसीय मां श्याम नामधुन नवाह संकीर्तन महायज्ञ दूसरे दिन जारी 

🔊 Listen to this   नौ दिवसीय मां श्याम नामधुन नवाह संकीर्तन महायज्ञ दूसरे दिन …