पुरे विश्व मे कोरोना वैश्विक महामारी के चपेट मे सम्पूर्ण देश इस बिमारी लड़ रहा है। भारत भी अछुता नही रहा है।इस वैश्विक महामारी से देश को बचाने के लिये माननीय प्रधानमंत्री जी ने लाँक डाउन कि घोषणा सम्पूर्ण देश मे किये साथ ही गरीब ,असहाय ,और पीड़ितों को हर समभ्व मदद किया जाए । इसके फलस्वरूप मनीष कुमार खटिक प्रदेश मंत्री का छोटा सा प्रयास करते हुये। गरीबों ,असहाय और रोज कमाने खाने वाले मजदूर के बीच मे खाद्य राहत पैकेज पहुँचाने का काम किया। इस राहत पैकेज मे 3 k.g आटा , 200ग्राम तेल , 2k.g आलु ,1/2 प्याज ,नमक ,साबुन इत्यादि सामग्री सम्मलित है । करीबन 40लोगो को राहत खाद्य पैकेज बाटा गया । खाद्य. राहत पैकेज 4दिनो तक बाँटने का कार्य चलता रहेगा ।

Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal