लहेरियासराय थाना क्षेत्र अंतर्गत 24 वर्षीय एक
युवक की गला रेत कर काफी बेरहमी से किया गया हत्या शरीर
के अन्य कई हिस्सों पर भी धारदार हथियार से वार कर हत्यारे भाग निकले
शुक्रवार को आम के बगीचे में मिला शव, पुलिस पहुची मौके पर, शव की हुई पहचान परिवार वालो का रो रो कर हो रहा है बुरा हाल इस हत्या के बाद इलाके के लोग डरे और सहमे हुए नजर आ रहे हैं
वहीं इस घटना के बाद घटनास्थल से लेकर मृतक के घर तक प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी सैयद इमरान मसूद तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दरभंगा अनोज कुमार एवं काफी संख्या में पुलिस के जवान पहुंचे
परिवार के सदस्यों इत्यादि लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली जा रही थी तथा कई लोगों के मोबाइल नंबर और अन्य सदस्यों की जानकारी ली जा रही थी ताकि इस हत्या का गुत्थी जल्द से जल्द सुलझ सके और हत्यारा गिरफ्तार हो सके
लॉक डाउन के बीच दरभंगा के आकोपुर मोहल्ले में आम के बगीचे में एक युवक का शव देख इलाके में सनसनी फैल गयी । युवक की गला रेत कर हत्या की गयी जबकि युवक के शरीर पर कई बार चाकुओं के हमले के भी गहरे निशान देखे गये । युवक की पहचान मोहम्मद फिरदौश आलम उर्फ बादल के रूप में की गए है एवं इसके पिता का नाम मोहम्मद लालबाबू अंसारी है
जो लहेरियासराय थाना इलाके के अभंडा मुहल्ले का रहनेवाला है । और लंबे समय से मुंबई में रह रहा था अभी फिलहाल कुछ वक्त से दरभंगा में रह रहा था । अपने लाल के मौत की खबर लगते ही पुरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है ।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर Dy SP अनोज कुमार खुद भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुँच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । साथ ही वारदात वाली जगह से कुछ सबूत भी जुटाये ।
Dy SP अनोज कुमार ने बताया कि मृतक एक दिन पहले घर से निकला था आज उसका शव मिला है शव को देखने से प्रतीत होता है कि युवक की हत्या किसी तेज़ हथियार से गला रेत कर की गयी है पुलिस मामले की अनुसंधान में फिलहाल जुट गयी है हत्यारा जल्द ही सलाखों के पीछे होगा ।
इधर DSP अनोज कुमार ने हत्या के पीछे का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं होने की बात कही तो उधर मृतक के परिजन को भी हत्या के पीछे का असली वजह नहीं पता होने की बात कही गई है ।
मृतक के चाचा ने कहा कि बीती रात उनलोगों का शब ए बारात बारात का पर्व था ऐसे में सभी लोग लॉक डाउन की वजह से अपने घर में ही रहकर पर्व मना रहे थे रात 8 बजे तक मृतक फिरदौश अपने दरवाज़े पर ही था तभी कुछ दोस्तों के साथ कही निकल गया देर रात सभी परिवार के लोग खोज में लगे रहे लेकिन कुछ पता नहीं चला और शुक्रवार की दोपहर में उसके हत्या की खबर आती है । मृतक का किसी से कोई विवाद नहीं ऐसे में आखिर उसकी हत्या क्यू की गई इसकी जांच पुलिस से करने और परिवार को न्याय दिलाने की फ़रियाद दरभंगा जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक और DY SP से की है ।
हत्या की इस घटना पर हमने इसके परिवार इसकी माताजी और इसके चाचा और इसकी दादी से हमने बात किया तो मृतक परिवार के सदस्यों ने यह मांग किया के ऐसे बेरहमी से हत्या करने वाले हत्यारे को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करें और इसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए
रिपोर्ट
अविनाश कुमार