Breaking News
रिपोर्ट अविनाश कुमार

दरभंगा बहादुरपुर प्रखंड दिलावरपुर के बेलायाकुव में उत्पादन सह जन – वितरण प्रणाली के अंतर्गत उचित मूल्य की दुकान डीलर जितेन्द्र कुमार महतो के द्वारा अनाज वितरण में बड़ी धांधली और सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन

दरभंगा के बहादुरपुर प्रखंड के दिलावरपुर के बेलायाकुव में उत्पादन सह जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत उचित मूल्य की दुकान डीलर जितेन्द्र कुमार महतो के द्वारा अनाज वितरण में बड़ी धांधली की जा रही है । जहाँ फ्री का अनाज वितरण करने की बात सरकार कर रही है । वही इस डीलर के द्वारा अनाज के नाम पर रुपये लिए जा रहे है।

रिपोर्ट अविनाश कुमार

और अनाज जो 5 kg अधिक देने की बात थी वह नही मिल रहा है । जो आम दिन में मिला करता था प्रति व्यक्ति 5 किलो उसमे से भी कम अनाज का वितरण किया जा रहा है । और दाल का भी वितरण नही किया जा रहा है । साथ ही साथ सोशल डिस्टेंस का भी ख्याल नही किया जा रहा है । कोई सेनिटाइजर उपलब्ध नही है। साबुन भी नहीं है था वकई लोगो को दो से तीन महीनों के अनाज भी नही मिला है ।
इन सभी समस्याओं को लेकर आम जनता में आज वितरण के दौरान आक्रोश व्याप्त देखा गया ।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …