दरभंगा के बहादुरपुर प्रखंड के दिलावरपुर के बेलायाकुव में उत्पादन सह जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत उचित मूल्य की दुकान डीलर जितेन्द्र कुमार महतो के द्वारा अनाज वितरण में बड़ी धांधली की जा रही है । जहाँ फ्री का अनाज वितरण करने की बात सरकार कर रही है । वही इस डीलर के द्वारा अनाज के नाम पर रुपये लिए जा रहे है।

और अनाज जो 5 kg अधिक देने की बात थी वह नही मिल रहा है । जो आम दिन में मिला करता था प्रति व्यक्ति 5 किलो उसमे से भी कम अनाज का वितरण किया जा रहा है । और दाल का भी वितरण नही किया जा रहा है । साथ ही साथ सोशल डिस्टेंस का भी ख्याल नही किया जा रहा है । कोई सेनिटाइजर उपलब्ध नही है। साबुन भी नहीं है था वकई लोगो को दो से तीन महीनों के अनाज भी नही मिला है ।
इन सभी समस्याओं को लेकर आम जनता में आज वितरण के दौरान आक्रोश व्याप्त देखा गया ।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal