मानवता के आवाह्न पर कोरोना के संकट को हराने के लिये कुछ मित्रों ने आगे आकर गरीब और जरूरतमंदों को राशन वितरण का जिम्मा उठाया।
उन्होंने दरभंगा के ही हसन चक स्थित मखनाही पोखर के पास झुग्गी बस्ती में रहने वालों को आटा चावल दाल आलू सरसों तेल नमक हल्दी पाउडर और साबुन आदि बाँटा।ये सभी वैसे लोग हैं, कोरोना ने जिनकी दैनिक जीविका का स्रोत बंद कर दिया है तथा इन सबके सामने खाने की समस्या उत्पन्न हो गयी है, ये सभी पेशे से कुम्हार हैं और मिटटी के दिए और बर्तन बनाकर गुजारा करते हैं। कोरोना की वजह से दुकानदारी ठप्प हो गयी है जिससे इनकी रोज की जरूरतें पूरी नही हो पा रही हैं। यह सब उन्होंने खुद के पैसों से आपस में इकठ्ठा करके लोकल बाजार समिति से ख़रीदारी किया और खुद ही पैकिंग किया इसमें हाई जेनिक पद्धति का प्रयोग किया। तथापि वितरण के समय सोशल डिस्टैंसिंग का भी पालन किया। बिना किसी सहयोग के इन्होंने अन्य सम्पन्न और सक्षम लोगों के समक्ष मानवता के मदद का जीवंत उदहारण प्रस्तुत किया है। इस समूह में रोचिशनु कुमार , गोविन्द यादव , सुशांत कुणाल, राजीव कुमार, बद्री विशाल, गोलू एवम अन्य का सहयोग रहा।