Breaking News
रिपोर्ट गुड्डू कुमार ठाकुर

सीएम साइंस कॉलेज के प्रधानाचार्य ने की ऑनलाइन समीक्षा बैठक – वेबसाइट पर उपलब्ध पाठ्य सामग्रियों पर जताया संतोष – छात्रों से घर बैठे बेहतर फायदा लेने का किया आह्वान।

सीएम साइंस कॉलेज के प्रधानाचार्य ने की ऑनलाइन समीक्षा बैठक
– वेबसाइट पर उपलब्ध पाठ्य सामग्रियों पर जताया संतोष

– छात्रों से घर बैठे बेहतर फायदा लेने का किया आह्वान
लॉक

रिपोर्ट गुड्डू कुमार ठाकुर

डाउन के बाद उत्पन्न हुई स्थितियों का जायजा लेने के लिए सीएम साइंस कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ प्रेम कुमार प्रसाद ने जूम मीटिंग ऐप के माध्यम से शनिवार को महाविद्यालय के शिक्षकों सहित परीक्षा, लेखा, स्थापना एवं आइक्यूएसी विभाग से जुड़े शिक्षकेत्तर कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने बताया कि कुलपति प्रो राजेश सिंह के निर्देश पर लॉक डाउन की स्थिति में छात्रों को होने वाली असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों के साथ-साथ महाविद्यालय के वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्लू डॉट सीएमएससी डॉट एसी डॉट इन पर पाठ्यक्रम से संबंधित अध्ययन सामग्री अपलोड करते हुए इसे विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट से लिंक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के वेबसाइट पर अद्यतन 97 ऑडियो-विजुअल एवं अन्य पाठ्य सामग्री अपलोड किए जा चुके हैं, जबकि दो दर्जन से अधिक सामग्रियों को अपलोड करने के साथ ही, छात्रों से फीडबैक हासिल करने का विकल्प भी वेबसाइट पर अपलोड किए जाने का कार्य प्रगति पर है।
उन्होंने महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा इस अवधि में यूट्यूब, फेसबुक पेज एवं व्हाट्सएप आदि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का समुचित उपयोग करते हुए स्नातक प्रथम एवं द्वितीय खंड के साथ-साथ स्नातकोत्तर दूसरे एवं चौथे सेमेस्टर के छात्रों के पाठ्यक्रम से संबंधित अध्ययन सामग्री उन तक पहुंचाने की सराहना करते हुए शिक्षकों से पाठ्यक्रम आधारित उत्कृष्ट पाठ्य सामग्री तैयार करने के साथ-साथ विद्यार्थियों से वर्गवार ह्वाट्सएप ग्रुप बनाकर एवं व्यक्तिगत रूप से भी संवाद कर इन सामग्रियों को उपयोग में लाने हेतु प्रेरित करने का आह्वान किया। बैठक में महाविद्यालय का ऑनलाइन एक्यूएआर जमा किए जाने पर भी चर्चा हुई। आइक्यूएसी समन्वयक डॉ अजय मिश्र ने भरोसा दिलाया कि निर्धारित समय सीमा के अंदर इसे पूरा कर लिया जाएगा। सभी शिक्षकों एवं कर्मियों ने प्रधानाचार्य को आश्वस्त किया कि कोरोना महामारी के इस भयंकर संकट की स्थिति में छात्रों को अध्ययन से संबंधित कोई असुविधा नहीं होने दी जाएगी। साथ ही, महाविद्यालय के विकास से जुड़े कार्यों को भी यथास्थिति संपादित किए जाने के लिए वे कृतसंकल्प हैं।
बैठक में लाॅक डाउन की स्थिति को देखते हुए प्रधानाचार्य ने छात्रों से विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ यूट्यूब एवं फेसबुक पेज आदि से जुड़े रहने का आह्वान किया। उन्होंने छात्रों से अपने शिक्षकों को फोन, मैसेज आदि के माध्यम से अपनी जिज्ञासाओं एवं पाठ्यक्रम आधारित प्रश्नों को लेकर संपर्क में रहने की सलाह दी। उन्होंने संकट की इस घड़ी में छात्रों का हौसला बढ़ाने के लिए अभिभावकों से भी आगे आने की अपील की। इस ऑनलाइन बैठक में डॉ अजय मिश्रा, डॉ अरविंद कुमार, डाॅ अजय कुमार ठाकुर, डॉ पी के चौधरी, डॉ खालिद अनवर, डॉ निधि झा, डॉ रश्मि रेखा, डॉ एन के लाल, डॉ अभय सिंह, डॉ मनीष कुमार, डॉ सत्येंद्र कुमार झा, प्रवीण कुमार झा एवं चेतकर झा आदि शामिल हुए ।

Check Also

• आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक चलेगा विशेष अभियान  • 70 वर्ष से ऊपर के लोगों का सिर्फ आधार कार्ड से बनेगा आयुष्मान कार्ड 

🔊 Listen to this आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 …