द्वारा- आम आदमी पार्टी बिहार
बिहार में कर्फ्यू के साथ दूसरे चरण के लाक डाउन को लागू करे सरकार- आप
आम आदमी पार्टी बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा है कि—-
बिहार सरकार को बिहार में कर्फ्यू के साथ दूसरे चरण के लाक डॉउन को लागू करने की व्यवसथा करवानी होगी, वर्ना यह सिर्फ खाना पूर्ति और मज़ाक बन रह जाएगा।
अपने बयान के समर्थन में उन्होंने प्रथम चरण के लाक डाउन का हवाला देकर कहा कि-” इस दौरान समाज का एक बड़ा हिस्सा अपने आप को घरों में बन्द नहीं कर सका। पुलिस के साथ लुका छुपी का खेल खेलता रहा। मेन रोड से लगी गलियों में लोग रोजमर्रा की तरह या उससे अधिक की संख्या में मटर गशती करते दिखे। सब्जी मंडियों में सोशल डिस्टेंशिग की धज्जियां उड़ती रही। प्रथम चरण में इस प्रकार के लॉक डॉउन से नासमझ लोगो ने बिहार और देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचने के साथ साथ कोरोना वायरस के संक्रमण को प्रोत्साहित करने का काम किया है”।
आम आदमी पार्टी बिहार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है बिहार में सख्ती के साथ दूसरे चरण का लॉक डॉउन लागू कर जरूरी सामान जैसे अनाज, दवा, दूध आदि की होम डिलीवरी पुलिस की निगरानी में सुनिश्चित करवाए तभी बिहार को लाक डाउन का समुचित फायदा मिल पाएगा। पार्टी ने बिहार में कोरो ना संक्रमितों की पहचान के लिए दिल्ली सरकार की तरह अधिक से अधिक रेपिड टेस्ट करवाने की ओर ध्यानाकर्षण भी कराया है।